मथुरा।।
वृन्दावन। रंगनाथ मन्दिर बड़ा बगीचा स्थित मैदान में श्रीराम लीला कमेटी वृन्दावन ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव के अंतर्गत नौवें दिन कुंभकर्ण वध, मेघनाथ वध व रावण वध लीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन मथुरा की प्रख्यात रामलीला मंडली ब्रज चंद्र रामलीला कृष्ण लीला मंडल के द्वारा किया गया।यह लीला मंडल के स्वामी पंडित ब्रजनाथ चतुर्वेदी व पंडित पवन कुमार चतुर्वेदी के निर्देशन में आयोजित की गई।श्रीराम लीला का शुभारंभ भगवान श्रीराम व मां जानकी के चित्रपट के सम्मुख प्रख्यात संत गोविंदानंद तीर्थ महाराज व ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,रामलीला कमेटी के मुख्य संस्थापक आचार्य रामविलास चतुर्वेदी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।साथ ही इन सभी ने राम दरबार की महाआरती भी की।
संत प्रवर गोविंदानंद तीर्थ महाराज व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम भारतीय वैदिक संस्कृति की बहुमूल्य थाती हैं।इनके जीवन चरित्र का मंचन असंख्य व्यक्तियों के लिए प्रेरणा व ऊर्जा देने का कार्य करता है।
श्रीनाभाद्वाराचार्य श्रीमज्जगद्गुरु स्वामी सुतीक्ष्ण दास देवाचार्य महाराज व श्रीमहंत फूलडोल बिहारीदास महाराज ने कहा कि वृन्दावन के कुछ गणमान्य व सभ्रांत नागरिकों ने श्रीराम लीला कमेटी का गठन करके और 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव आयोजित करके अत्यंत पुण्य का कार्य किया है।इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है।
कार्यक्रम में पधारे पूर्व विधायक प्रदीप माथुर,पूर्व पालिकाध्यक्ष पंडित मुकेश गौतम,वरिष्ठ आध्यात्मिक पत्रकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी भागवताचार्य यदुनंदनाचार्य महाराज, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, गोवर्धन के प्रमुख समाजसेवी पंडित रामनिवास गुरुजी, पंडित जयगोपाल शास्त्री, पंडित कुलदीप दुबे आदि का रामलीला कमेटी के द्वारा पटुका ओढ़ाकर व भगवान श्रीराम का चित्रपट भेंट कर के स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम लीला कमेटी के संरक्षक पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, संस्थापक अध्यक्ष आलोक बंसल , संयोजक पंडित श्रीगोपाल वशिष्ठ व संयोजक सुधीर शुक्ला, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसौदिया, भीमसेन अग्रवाल (चक्की वाले), अनिल गौतम, अजय अग्रवाल ( मूर्ति वाले), लक्ष्मी नारायण दीक्षित, अलौकिक शर्मा,एडवोकेट श्रीभगवान शर्मा, गिरीश सर्राफ, शुभम अग्रवाल व धर्मेंद्र गुप्ता (बॉबी टेंट वाले) आदि की उपस्थिति विशेष रही।संचालन आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने किया।

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने