मछलीशहर। किडनी ट्रांसप्लांट के लिये आर्थिक मदद का किया गया आह्वान

मछलीशहर,जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी के पंचायत भवन सभागार में रविवार को गांव के ही चन्द्रकान्त उपाध्याय जिनकी उम्र मात्र 32 वर्ष है, दोनों किडनी खराब हो गई है। उनके किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक सहयोग करने के सम्बन्ध में बैठक की गई। 

जिसमें चन्द्रकान्त के पिता रामधनी उपाध्याय ने लोगों से आर्थिक मदद की अपील करते हुए कहा कि चन्द्रकान्त की किडनी ट्रांसप्लांट में कुल 525000 तथा उसके पश्चात दवा आदि में 300000 रुपए का खर्च प्रस्तावित है। चन्द्रकान्त के इलाज में पिछले 3 से 4 वर्षों से परिवार आर्थिक रूप से बुरी तरह से टूट चुका है। गांव के लोगों को अपने - अपने मजरे तथा अपने नजदीकियों से आर्थिक सहयोग इकठ्ठा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उपस्थित लोगों में कुछ लोगों ने तत्काल मदद भी करना शुरू कर दिया तथा सभी ने मदद करने का आश्वासन दिया। गांव के ही संजीव सिंह ने अपने वेतन से 25000 रुपए की मदद की घोषणा करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी क्षमता अनुसार दिल खोलकर मदद करें। इस सम्बन्ध में वानर सेना प्रमुख अजीत सिंह द्वारा भी मदद कराई जा रही है। उन्होंने कहा जिस किसी भाई -बहन को मदद करनी हो वह फोन पे नम्बर 9920187627 पर सहयोग कर सकते हैं। आपको बताते चलें कि चन्द्रकान्त की माता की मृत्यु कोविड संक्रमण से हो गत वर्ष हो गई थी। उनके बड़े पुत्र का भी असामायिक निधन इसी वर्ष जनवरी माह में हो गया था और उनके पिता हार्ट के पेशेन्ट हैं। किडनी ट्रांसप्लांट ही उनके जीवन का मात्र एक सहारा है। उनकी पत्नी राधा उपाध्याय ने अपनी एक किडनी डोनेट करने का निर्णय लिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने