मछलीशहर। मछलीशहर के 21 गांवों के लोगों को तेजी बाजार थाने में शामिल किए जाने पर जताई आपत्ति

ग्राम प्रधानों और आम जनता ने सांसद सीमा द्विवेदी के माध्यम से लगाई मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से गुहार,मुंगराबादशाहपुर के विधायक ने भी मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 
 
मछलीशहर,जौनपुर। जनपद के तहसील मछलीशहर अंतर्गत मछलीशहर थाने से कुल 21 राजस्व गांवों को अलग कर नया थाना तेजी बाजार बनाया गया है। बरईपार ,धर्मुपुर ,कटका, किशुनीपुर चकघसीटा, कैथौली , ठेहुंनिया ,सकरा रामपुर सकरा ,कपूरपुर ,विश्वपालपुर कान्हापुर, भाऊपुर ,आयर , चकनवाबाद ,बंगालीपुर , अधकचा, जीरीकपुर, राजेपुर ,धनौवा ,चोरहां गांव को मछलीशहर थाने से काटकर तेजी बाजार थाने में शामिल किया गया है। जिसका अब भारी विरोध होना शुरू हो गया है। इन गांव के ग्राम प्रधानों और बुद्धिजीवी वर्ग शिक्षक पत्रकार वकील, व्यवसाई और किसान शामिल हैं। मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपने इन गांवों को वापस मछलीशहर थाने में सम्मिलित करने की मांग की है।इन्होंने बाकायदा जिलाधिकारी जौनपुर को शपथ पत्र देकर और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी से मिलकर गांव को तेजीबाजार से हटाने और वापस मछलीशहर थाने में सम्मिलित करने की मांग की है। इनके विरोध का सर्वाधिक तार्किक आधार दूरी है। बताते चलें कि ग्राम वासियों का कहना है कि बदलापुर और मछलीशहर के बीच सई नदी सीमा रेखा निर्धारित करती है। सई नदी के दक्षिण तरह के गांव मछलीशहर तहसील से जुड़े हैं इसलिए नदी को आधार मानकर भी मछलीशहर थाना प्रासंगिक है। इसके अलावा ग्राम वासियों का कहना है कि तेजी बाजार में सम्मिलित किए जाने के बाद इनकी सर्किल बदलापुर हो जाएगी। जबकि वर्तमान में इनकी तहसील और अधिकांश के ब्लॉक मुख्यालय भी मछलीशहर ही है। इसके अलावा मछलीशहर में ही ग्राम न्यायालय भी स्थिति है। जिसके क्षेत्राधिकार का दायरा इन 21 गांव तक है। इन्हीं 21 गांव में शामिल एक गांव चकनवाबाद के निवासी मुंगरा बादशाहपुर के सपा विधायक पंकज पटेल ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने गांव को वापस मछलीशहर थाने में शामिल करने की मांग की है। शपथ पत्र देने वाले ग्राम प्रधानों में खपरहा की प्रधान बीनू यादव नेवढिया के राजपति यादव ,भाऊपुर के अखिलेश गुप्ता कान्हापुर की वंदना यादव, गोहदा के नन्हे लाल पटेल, बंगालीपुर के कमलेश मौर्य, आयर के संतोष कुमार मिश्रा ,ठेहुंनिया के अनिल यादव के अलावा मुख्यमंत्री से मांग करने वालों में पत्रकार संघ के महामंत्री और सकरा रामपुर के निवासी अनिल पांडे भी शामिल हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने