जर्जर भवन की दीवार गिरने से अधेड़ महिला की मौत कोठी के बराईखेरवा गांव में मंगलवार की सुबह हुई घटना पुराने जर्जर आवास में महिला पशुओं को चारा देने गई...


कोठी के बराईखेरवा गांव में मंगलवार की सुबह हुई घटना

पुराने जर्जर आवास में महिला पशुओं को चारा देने गई थी

कोठी। थाना क्षेत्र के बराईखेरवा गांव में मंगलवार पुराना जर्जर भवन की लखौरी ईंटों की दीवार व छत भरभराकर गिर गई। जिसके मलबे में दबकर एक अधेड़ महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे लेकर सीएचसी कोठी पहुंचे मगर तब तक उसकी मौत हो गई थी। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया।

कोठी थाना क्षेत्र के बराईखेरवा मजरा मीरापुर गांव प्रदुम्न तिवारी का पारिवारिक बंटवारे में वर्षों पुराना लखौरी ईंट का एक भवन मिला था। जिसमें उनके दुधारु पशु बांधे जाते थे। मंगलवार की सुबह प्रदुम्न तिवारी की पत्नी ऊषा तिवारी (53) पशुओं को चारा देने गई थी। इसी बीच लखौरी ईंट की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। आवाज सुनकर परिजन भागकर पहुंचे तो देखा ऊषा तिवारी मलबे में दबी हुईं हैं। परिजनों ने मलबा हटाकर बेहोश हो चुकी ऊषा तिवारी को निकाला और उन्हें लेकर सीएचसी कोठी पहुंचे। डाक्टरों ने ऊषा का परीक्षण किया और उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन शव को लेकर घर लौट आए। शव के गांव आने पर घटना की सूचना प्रधान मीरापुर संतोष चौरसिया ने थाने पर दे दी। जिस पर हलका दरोगा अशोक ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर, क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत ने भी एसडीएम हैदरगढ़ सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा से मामले की सूचना देकर परिजनों को उचित आर्थिक मदद दिलाए जाने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों का मानना है कि बीते दिन हुई बारिश के बाद तेज धूप के कारण मिट्टी व गारे की जुड़ाई वाली पुरानी दीवारे चिटकने लगती हैं, जिससे यह हादसा हुआ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने