जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 125

                गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर। डेंगू के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच शुक्रवार को सात नए मरीज मिले। इससे जिले में डेंगू से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 125 हो गई। इसके अलावा मलेरिया के भी तीन मरीज अब तक चिह्नित किए गए हैं. इस बीच डेंगू पर अंकुश लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है.जिले में डेंगू तेजी से पांच पसार रहा है। शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जब इससे पीड़ित मरीज सामने न आते हों। शुक्रवार को भी डेंगू से प्रभावित सात नए मरीज सामने आए। ऐसे में जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है। संबंधित मरीजों का इलाज उनके घर पर ही हो रहा है। इसके साथ ही मलेरिया से भी पीड़ित तीन मरीज अब तक सामने आ चुके हैं.अपर सीएमओ डॉ. संजय वर्मा ने डेंगू से पीड़ित नए मरीजों के मिलने की पुष्टि की। बताया कि डेंगू व अन्य संचारी रोगों को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार ठोस कदम उठाया जा रहा है। टीमें चौपाल व नुक्कड़ नाटक समेत अन्य माध्यमों से ग्रामीणों को जागरूक कर रही है.उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि संचारी रोगों पर अंकुश लगाने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें.जागरूकता से ही इस पर अंकुश पाया जा सकता है.कहा कि यदि डेंगू या  मलेरिया का लक्षण तनिक भी दिखे तो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने के बजाए तत्काल चिकित्सक को दिखाएं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने