नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही, बढी़ पुलिस की सक्रियता



          गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर। नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद पुलिस प्रशासन ने नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष व सभासद पद के दावेदारों की आपराधिक कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में खलबली मच गई है। गौरतलब है कि जिले की नगरपालिका परिषद/ पंचायत के नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद व वार्ड सभासद के चुनाव को लेकर घमासान मचा रहता है। अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाले एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद व भाव का इस्तेमाल करते हैं। राजनैतिक दलों के लोग इस पद को महत्वपूर्ण मानते हैं। शासन व प्रशासन भी रणनीति बनाकर शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में जुट गया है। चुनाव के समय शराब के अलावा नकली शराब भी अपना रंग दिखाती है। लोग आपसी रंजिश निकालने के लिए तरह तरह की योजनाएं बनाते हैं। छोटी-छोटी बातों पर छींटाकसी कर तिल का ताड़ बनाते हैं। परिणामस्वरूप यह रंजिश खून-खराबे में बदल जाती है। चुनाव में हर बार नए-नए प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमाने के लिए चुनाव मैदान में आते हैं। पूर्व चेयरमैन, वर्तमान चेयरमैन के अलावा नगर के अन्य दावेदारों की आपराधिक कुंडली खंगालने में पुलिस जुट गई है। पुलिस के इस अभियान से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में खलबली मच गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने