जनपद के 10 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आनग्रिड सोलर पैनल की डीएम ने दी स्वीकृति 


         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
 अंबेडकर नगर 28 अक्टूबर 2022। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजकीय विद्यालयों में सोलर पैनल स्थापित किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित किया गया।प्रदेश के छात्रों के बेहतर पठन-पाठन हेतु विद्यालयी मूलभूत संसाधनों जैसे बाई-फाई, स्मार्ट क्लास, बच्चों हेतु कम्प्यूटर शिक्षा कार्यालय कार्य संचालन एवं छात्रों के लिये सुविधाओं जैसे कक्षा कक्ष में प्रकाश, पंखों आदि के संचालन हेतु बिजली की व्यापक पैमाने पर आवश्यकता होती है। विद्यालयों में बिजली की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु वर्तमान में सोलर पैनल एक बेहतर विकल्प के रूप में आया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने आनग्रिड पैनल की स्थापना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, यूपीनेडा के जनपदीय परियोजना अधिकारी एवं अधिक्षण अभियन्ता (विद्युत्त विभाग) को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ऑनग्रिड पैनल के स्थापना की कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अवगत कराना है कि जनपद अंबेडकर नगर के 10 राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आनग्रिड सोलर पैनल की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। सावित्रीबाई फुले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार, राजकीय हाई स्कूल लखनपुर,राजकीय हाई स्कूल रामगढ़, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तेंदुआईकला, राजकीय हाई स्कूल अहिरौली रानीमऊ, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर, राजकीय हाई स्कूल बडेपुर, राजकीय हाई स्कूल पहतीपुर, राजकीय हाई स्कूल अशरफपुर बरवां तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टांडा। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिक्षण अभियंता (विद्युत विभाग), यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने