दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खिलाड़ियों को उत्साहित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा गुब्बारे छोड़ व झंडा रोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

            गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों 
अम्बेडकरनगर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग अंबेडकर नगर के तत्वाधान में दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन  6 व 7 सितंबर को एकलव्य स्टेडियम में किया गया।    
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी रहे  कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा झंडारोहण एवं खिलाड़ियों को उत्साहित करने हेतु गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण के पश्चात खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली गई सलामी जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया मार्च पास्ट में प्रांतीय रक्षक दल के जवान, स्काउट गाइड, ताइक्वांडो के प्रतिभागी एवं जनपद के नौ विकास खंडों से आए हुए खिलाड़ियों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया। 

 जिलाधिकारी महोदय द्वारा 400 मीटर दौड़ बालिका एवं 800 मीटर दौड़ बालक की प्रतियोगिता का हरी झंडी दिखाकर स्टार्ट दिया गया ताइकांडो का प्रदर्शन श्री मंगेश कुमार कोच के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि महोदय द्वारा 400 मीटर दौड़ बालिका एवं 800 मीटर दौड़ बालक के विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार,मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया आयोजित कार्यक्रम में एथलेटिक्स, बालक, बालिका  । कबड्डी बालक बालिका।कुश्ती, भारोत्तोलन, वालीबॉल, बालक वर्ग ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया प्रथम दिन एथलेटिक्स, कुश्ती,कबड्डी, भारोत्तोलन तथा दूसरे दिन बालीबाल की प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागी निम्न प्रकार हैं।  400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम कुलदीप राजभर अकबरपुर, द्वितीय सुमित मौर्य, 800 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान आयुष यादव अकबरपुर, दितीय प्रिंस टांडा, 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान कुलदीप यादव टांडा, द्वितीय शैलेश यादव बसखारी, लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम चांद मोहम्मद टांडा, द्वितीय शैलेंद्र यादव, डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में प्रथम स्थान निखिल पांडे  भीटी, द्वितीय प्रिंस विश्वकर्मा टांडा, शॉट पुट बालक वर्ग में प्रथम महबूब बेग टांडा, द्वितीय निखिल पांडे भीटी, बालक वर्ग कुश्ती 53 किलो भार वर्ग में प्रथम बहलोल अहमद टांडा, 57 किलो में प्रथम काजिम टांडा,  61  किलो भार वर्ग में प्रथम शादाब  टांडा, 70 किलो भार वर्ग में प्रथम शादाब  बेग टांडा,  400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम ओजस्वी राज जलालपुर, दितीय कुमकुम भीटी,       800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम शशिपाल भीटी, दितीय पूनम गौड़ भियाव, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम शिवानी वर्मा कटेहरी द्वितीय साक्षी सिंह जहांगीरगंज 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम ओजस्वी राज जलालपुर दितीय साक्षी सिंह जहांगीरगंज, 1500 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम कुमकुम भीटी दितीय ओजस्वी राज जलालपुर, लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम शिवानी वर्मा टांडा, दितीय दीपिका टांडा,        100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान अमजद अकबरपुर, द्वितीय योगेंद्र प्रताप भीटी, 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेक यादव टांडा, द्वितीय सुनील गौड़ भीटी का स्थान रहा  कबड्डी बालिका वर्ग में विजेता टांडा उपविजेता अकबरपुर रहे। वॉलीबॉल बालक वर्ग में विजेता भियांव, उपविजेता टांडा रहा।                  
 कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि श्री श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत अंबेडकरनगर एवं श्रीमती सरिता गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अकबरपुर अंबेडकर नगर एवं श्री मिथिलेश त्रिपाठी अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से विजई प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र, एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सेवानिवृत्त जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री जेपी सिंह, सेवानिवृत्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री अमरनाथ सिंह, यूथ आईकॉन प्रवीण गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री विकास,     युवक मंगल दल के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह, निर्णायक की भूमिका श्री जितेंद्र मौर्य, श्री राम केस मौर्य, श्री राधेश्याम वर्मा, श्री पंकज वर्मा, श्री विजय नारायण यादव, श्री फाशील बेग श्री अनूप श्री दीनानाथ श्री शिवम सिंह श्री अरविंद कुमार आश्रम पद्धति तेंदुआ आई कला की शिक्षिका संगीता का योगदान रहा।         ऑफिशियल,पंडाल व्यवस्था,एवं ग्राउंड की व्यवस्था में श्री विशाल श्रीवास्तव कनिष्ठ सहायक, श्री सूर्य प्रकाश पांडे कार्यालय सहायक, श्री रामदास मौर्य कपिल देव उपाध्याय राम तीरथ, सहदेव, गिरजेश, राम सुरेश यादव, नरेंद्र उपाध्याय, महेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, श्री सूर्यनाथ, श्री अमरजीत बर्मा, प्रवीण कुमार, दिलीप कुमार, पंतलाल, राकेश कुमार, राम सुरेश मौर्य राम सागर मौर्य अनिरुद्ध मौर्य आदि  का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम के मुख्य संचालक श्री तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु रहे    श्री अतुल कुमार सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा आए हुए प्रतिभागियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने