जौनपुर। तमाम आरोपों के बीच जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक निलम्बित, स्वस्थ्य महकमे में हड़कंप
 
जौनपुर। जिला अस्पताल के चर्चित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० एके शर्मा पर शासन की गाज गिर ही गई। उन्हें सरकारी दवाओं की कालाबाजारी करने, शव वाहन ड्राइबर को शव घर तक पहुंचने के लिए पैसे वसूलने के लिए प्रेरित करने और महिला स्वास्थ्य कर्मी के मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेजने समेत कई गंभीर आरोपो में निलम्बित कर दिया गया।
              
जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉo अनिल कुमार शर्मा का कार्यकाल शुरू से ही आरोपों से घिरा रहा, कभी अस्पताल के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ पर जुल्म जास्ती करने का मामला सामने आया तो कभी मरीजों को मुफ्त में भोजन नास्ता न देने का सनसनीखेज खुलासा हुआ, कोरोनाकाल में ऑक्सीजन प्लांट होने के बाद भी बाहर से ऑक्सीजन खरीदने का मामला उजागर हुआ। इसके बाद भी सीएमएस का बाल भी बांका नहीं हुआ। तत्कालीन एसडीएम हिमांशु नागपाल द्वारा की गई छापेमारी में भारी मात्रा में जिला अस्पताल की दवा एक मेडिकल स्टोर से बरामद होने और उनके द्वारा की जांच में सीएमएस फंस गए, सरकारी दवाओं की कालाबाजारी में संदिग्ध मिले, इसके अलावा उनके ऊपर पैरामेडिकल छात्रों से पैसा लेकर मानक से अधिक छात्रों को प्रशिक्षण देने, अस्पताल के अधिकारियों कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण न करने महिला कर्मचारी को अभद्र मैसेज भेजने, डॉक्टरों और स्टाफ का मानसिक शोषण करने, अस्पताल में इलाज के दरम्यान मरीजों के मौत के बाद उनका शव घर तक पहुंचाने के लिये ड्राइबर से मृतक परिजनों से पैसा लेने के लिए प्रेरित करने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है। यह खबर अस्पताल में पहुंचने के बाद कही खुशी कही गम का माहौल हो गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने