महाराजगंज। जनपद की फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्लोबल अस्पताल की लापरवाही से जान जाने की वजह से परिजन काफी गुस्से में   हैं शुक्रवार को हुई मौत के बाद अस्पताल के खिलाफ गुस्सा जाहिर करने के लिए परिजनो ने शव को रखकर रास्ता किया जाम।
परिजनों का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से उनके घर के सदस्य की जान चली गई जब तक अस्पताल के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं होगी तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे।
हमारे संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगों से बातचीत करने के बाद लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से इसी अस्पताल में एक महिला की जान जा चुकी है इसके बाद पर मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया था लेकिन इसके बाद भी हॉस्पिटल दोबारा खुल गया।
पीड़ित के परिवार वालों से बात करने का पता चला कि 4 दिन से यह मरीज को यहां लेकर भर्ती थे 4 दिन से लगातार दवाई चलती रहती थी लेकिन लेकिन दवा का कोई असर नहीं हुआ उसके बाद भी डॉक्टर ने आईसीयू में भर्ती कर लिया और मरीज से मिलने नहीं दिया कहने पर डॉक्टर बोलते थे कि मरीज ठीक है।
लेकिन जब आज मरीज की तबीयत ज्यादा सीरियस हो गई तो उसे बाहर निकाला गया जब तक  तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
फरेंदा के शासन प्रशासन समस्त लोग उपस्थित रहे शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने