*संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधनसभा  रिपोर्टर*
अयोध्या ,

अयोध्या के सांसद एवं विधायक से आमलोगों है आक्रोश।

श्रीराम की नगरी अयोध्या में विकास कार्य योजना तैयार की जा रही है जिसमें शहर के अलावा गांव के विकास योजना भी तैयार की जा रही है जिसमें अयोध्या के कोरिडोर को लेकर सड़क निर्माण, चौड़ीकरण और शहर के अंदर सड़क चौड़ीकरण करने को  लेकर आम नागरिक और व्यापारी वर्ग में अपने मकान व दुकान को लेकर काफी चिंतित हैं कि उसका रहने कि ठिकाना और दुकान तोड़ने पर उसका रोजगार बंद होने से आर्थिक स्थिति का संकट बढ़ जाने की वजह से शहर के आमलोग हैरान व परेशान हैं । जिले के सभी वर्गों लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही अयोध्या के विकास की इस योजनाओं में मकान व दुकानों को तोड़ने से उनके रहने और रोजगार बंद होने से आर्थिक संकट का सामना उन्हें करने के कारण वह अपने जिले सांसद और विधायक जनप्रतिनिधि  से से काफी आक्रोशित हैं। ये सांसद व विधायक  चुनाव के समय लोगों से हाथ जोड़कर उनकी मदद करने का आश्वासन देता है और चुनाव जीत जाने के बाद सांसद व विधायक जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं जिसके वजह से अयोध्या के आमलोगो में इन सांसद और विधायक से न तो उनका सहयोग मिलता है और न ही वे जनता के आमजन समस्याओं को ही लेकर उसका निस्तारण करते हैं। लोगों का कहना है कि जिले के सांसद विधायक सिर्फ जनता को चुनाव में लोगों की मदद और सहयोग कि आश्वासन देते हैं पर आज उनका न तो सहयोग मिल रहा है और न ही आमलोगों की मदद ही हो पा रही जिससे अयोध्या के लोगों में अपने जनप्रतिनिधि सांसद और विधायक के इस कार्य  से लोग आक्रोशित हैं ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने