जौनपुर। नामांकन के क्षेत्र में शिक्षकों का कार्य बेहतर

जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जनपद के कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल की उपस्थिति में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में कंपोजिट विद्यालय सबरहद शाहगंज के शिक्षक अशोक सोनकर को राज्य अध्यापक पुरष्कार से जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षक अशोक कुमार से प्रेरणा ले,अशोक कुमार के द्वारा शिक्षा के जगत में अनुकरणीय कार्य किया गया है। उन्होंने जनपद के अन्य शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन उन सभी शिक्षकों के लिए समर्पित है जो दिन-रात शिक्षा जगत में अच्छा कार्य कर रहे हैं। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नामांकन के क्षेत्र में शिक्षकों के द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया गया है। नामांकन के साथ-साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चे विद्यालय में नियमित रूप से आए इसके संबंध में उनकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल को निर्देशित किया कि जनपद के अच्छे विद्यालयों एवं बच्चों की ब्रांडिंग करें, जिससे कि अन्य लोग भी प्रेरित हों। पी.डी. जयकेश श्रीपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज, अमरदीप जायसवाल, डीसी निर्माण जमा खान, डीसी एमडीएम अरुण मौर्य, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित सिंह, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, पुष्पा सोनकर, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने