रिपोर्ट शोभित अवस्थी
हरदोई। प्रधान डाकघर में सुकन्या समृद्धि महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर ने सरकार की इस योजना की तारीफ करते हुए लोगों से बालिकाओं सुकन्या खाता खुलवाने की अपील की उन्होंने कहा सुकन्या समृद्धि योजना से बालिकाओं का भविष्य बेहतर होगा पालिका अध्यक्ष श्री मिश्र ने नवरात्रि के अवसर पर गरीब बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना का खाता भेंटकर कन्या पूजन की अपील की।
डाक अधीक्षक एसके जैन ने कहां कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग हरदोई मंडल हरदोई में जिले के 10 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के बेहतर भविष्य हेतु सुकन्या समृद्धि योजना को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कौन जन तक पहुंचाने के लिए 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक सुकन्या समृद्धि महोत्सव मनाया जा रहा है इस अवधि में डाक कर्मचारी टीम बनाकर घर भरवा स्कूलों में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं उन्होंने कहा कि एक खाता जिले के सभी डाकघरों में खोला जा रहा है
विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अलका गुप्ता ने बड़े विस्तार से केंद्र सरकार की योजना का वर्णन किया और तमाम उदाहरणों के साथ बालिकाओं के खाता खुलवाने की अपील की महोत्सव में पोस्ट मास्टर सुरेंद्र सिंह ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी तथा डाक अधीक्षक की कार्यशैली की सराहना की कार्यक्रम को पीके गुप्ता ने भी संबोधित किया इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले गए बालिकाओं के खातों की पासबुक बेटियों को भेंट की।
इस दौरान डाक अधीक्षक ने बताया सुकन्या समृद्धि खाते पर 7 प्वाइंट सिक्स प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता है खाते में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम ढाई सौ तथा अधिकतम डेढ़ लाख रुपया जमा किया जा सकता है यह खाता दो बालिकाओं का खोला जा सकता है खाताधारक की उच्च शिक्षा में होने वाले खर्चों के लिए खाते से 50% पैसा निकाला जा सकता है एवं कन्या के विवाह के लिए खाते को समय पूर्व बंद किया जा सकता है साथिया खाता देश के किसी भी डाकघर में स्थानांतरित किया जा सकता है श्री जैन ने बताया कि अब तक डेढ़ हजार खाते खोले जा चुके
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know