केराकत। पुलिस द्वारा पत्रकार का किया जा रहा है प्रताड़ना

क्षेत्राधिकारी समेत अन्य पुलिस पर पत्रकार ने लगाया गंभीर आरोप

पत्रकारों के सुरक्षा को लेकर योगी सरकार के दावे हवा हवाई

जौनपुर,केराकत। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिपाह वार्ड नंबर 9 निवासी असलम खान पुत्र तूफानी खान एक दैनिक अखबार के पत्रकार हैं, जो इन दिनों पुलिस के कार्यशैली से पीड़ित हैं। स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित ने बताया कि पास के ही एक महिला से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था,जिसका निस्तारण पूर्व में रहे क्षेत्राधिकार,प्रभारी निरीक्षक व वर्तमान में प्रभारी निरीक्षक उपनिरिक्ष समेत अन्य माननीय गण के समक्ष निस्तारण कर दिया गया था। इसके पूर्व में ही कुछ संभ्रांत लोगो के बीच सुलह समझौता हुआ था, जिसकी कापी मेरे पास है। लगभग साढ़े नौ महीनों के बाद दोबारा उसी महिला से इसी मामले को लेकर तहरीर दिलवाई गई जिसको लेकर क्षेत्राधिकारी के इशारे पर मेरे घर पुलिस भेजकर दबिश की जा रही है। पुलिस मेरे घर पहुंच मेरे व मेरे परिवार को भद्दी भद्दी शब्दो में गाली गलौज कर मेरे व मेरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा। पीड़ित पत्रकार पुलिस की कार्यशैली से नाखुश होकर न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। आखिर कब तक पुलिस के द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न किया जाएगा?सरकारें पत्रकारों को लेकर बड़े बड़े दावे तो जरूर करती है लेकिन उसका कितना असर होता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है या यूं कहें कि योगी सरकार के पत्रकारों के सुरक्षा के किये दावे सिर्फ हवा हवाई बनकर रह गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने