केराकत। सैकड़ों की संख्या में सर्राफा व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी कों सौंपा पत्रक

चोरी का खुलासा जल्द नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन को होंगे बाध्य- शुभ सेठ

एसओजी गठित कर चोरी की घटना का करवाया जाए खुलासा 

जौनपुर,केराकत। बीते सोमवार की रात मुन्ना अलंकार मंदिर देवकली हुई भीषण चोरी में दो लाख नगदी समेत लगभग पच्चीस लाख के आभूषण चोर उठा ले गए थे। घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा करने में पुलिस असफल रही है चोरी का खुलासा न होने पर शनिवार की सुबह सर्राफा व्यापारियों फूटा गुस्सा तो, सैकड़ों की संख्या में उपजिलाधिकारी माज अख्तर व प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा को पत्रक सौप चोरी की खुलासे की बात को कही। बता दें कि मुन्ना अलंकार मंदिर के प्रोपराइटर विनोद सेठ कस्बा केराकत मुहल्ला नालापार के निवासी हैं। वहीं मीडिया से बात करते हुए सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शुभ सेठ ने बताया कि हम लोगो ने उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक से पत्रक के माध्यम से बताया गया कि चोरी की जांच एसओजी गठित कर जल्द से जल्द खुलासा कराया जाए नही तो हम सभी विरोध प्रदर्शन को बाध्य होंगे क्योंकि चोरी को लेकर व्यापारियों में भरी रोष व्याप्त है और अगर जरूरत पड़ी तो उच्चाधिकारियों तक भी पहुंचेंगे।इस अवसर पर पप्पू सेठ . निहाल सेठ. वीरू सेट. संतोष कुमार सेठ. भानु सेठ. आनंद सेठ. सुनील सेठ पूल्लू. आशीष सेठ विक्की. राकेश सेठ  सुनील सेठ  संजय सेठ मनोज कमलापुरी न. पा. अध्यक्ष विजय गुप्ता. अजित गुप्ता. विनोद सेठ प्रमोद सेठ. बबलू सेठ. नीरज सेठ अजय जायशवाल समेत सैकड़ों की संख्या में सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने