खुटहन। छप्पर रखते समय ढही दीवार, तीन घायल
जौनपुर,खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गाँव में मंगलवार की शाम को मिट्टी से बनी दीवार के ऊपर छप्पर रखते समय अचानक दीवार ढह गई। जिसके मलबे में दबकर तीन लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार हेतु सीएससी लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने दो घायलो की गंभीर हालत देख उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया।
गांव निवासी किशन लाल मिट्टी की बनी पुरानी दीवार पर छप्पर रखवा रहे थे। जिसमें पास पड़ोस के एक दर्जन से अधिक लोग छप्पर उठाने में शामिल थे। दीवार के ऊपर छप्पर रख उसे सीधा कर रहे थे कि अचानक एक तरफ की दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर पड़ोसी प्रवेश और राजन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं किशन लाल को भी हल्की चोटे आई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know