जौनपुर। आवारा पशुओं से आमजन परेशान, किसी बड़े हादसे की आशंका
 
जौनपुर,सिद्दीकपुर। करंजाकला विकास क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के सिद्दीकपुर-जमुहाई मार्ग पर दर्जनों आवारा गोवंशी पशुओं की भरमार से आमजन परेशान हैं। बता दें कि दर्जनों आवारा गोवंश बिंदास सड़क पर टहल रहे हैं जिससे प्रतिदिन आमजन हादसे का शिकार हो रहे हैं। सरकार के सख्त आदेश के बाद भी जिम्मेदार मौन साधे किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं। गोसाईपुर निवासी मिलन ने बताया कि कई दिनों से गांव के सिद्दीकपुर-जमुहाई मार्ग पर आवारा पशुओं ने अड्डा बना रखा है जिससे प्रतिदिन कोई न कोई टकराकर घायल हो जाता है। इतना ही नहीं, इन आवारा पशुओं के आतंक से कई बीघे धान की फसल भी बर्बाद हो गई। इसके बावजूद भी अभी तक विभाग की तरफ से कोई भी उचित प्रबंध नहीं किया गया। क्षेत्र में गौशाला मौजूद होने के बावजूद भी इन आवारा पशुओं से आमजन को निजात नहीं मिल पा रही। आवारा पशु सड़क दुर्घटना और फसल बर्बादी का मुख्य कारण बना हुआ है। सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं की मौजूदगी से लोगों का सड़क पर निकलना कठिन हो गया है। बीते कुछ दिन पहले एक मोटरसइाकिल सवार पशुओं के टकरा जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। समय रहते ग्रामीणों ने निजी चिकित्सक के पास उपचार कराकर उसकी जान बचा ली, लेकिन समय रहते विभाग ने आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला नहीं भेजा तो किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इस बाबत पूछे जाने पर करंजाकला खण्ड विकास अधिकारी आरडी यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव व सफाईकर्मियों को लगाकर जगह चिन्हित करवाकर आवारा मवेशियों को गौशाला पहुंचाया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने