खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाब चंद गुप्ता ने नवरात्रि/दशहरा पर्व पर एक अभियान चलाकर खाद पदार्थों के तीन नमूने किया संग्रहित

         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, के निर्देश पर  जिलाधिकारी अंबेडकरनगर एवं सहायक आयुक्त खाद्य -|| के निर्देश पर तथा के०के० उपाध्याय,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में आज से शुरू हुए नवरात्रि/दशहरा अभियान में खाद्य अधिकारियों की टीम द्वारा-
1- कुर्की बाजार में मो०आमीन की किराना की दुकान का निरीक्षण कर मूंगफली दाना का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया।
2- सिकंदरपुर बाजार में ऊं साईं नाथ किराना स्टोर का निरीक्षण कर किशमिश (बी.एस.ब्रांड) का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।
3- सैदापुर बाजार में चन्दन प्रसाद की किराना दुकान का निरीक्षण कर मोटी सेवई(लक्ष्मी ब्रांड) का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।
आज कुल 3 नमूने जांच हेतु भेजे गए।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाब चंद गुप्ता, अखिलेश मौर्या, पुरन्दर यादव, मनीषा सिंह व हंसराज प्रसाद मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने