वध के लिए ले जा रहे गोवंशो को पुलिस ने किया बरामद, असलहों के साथ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों 9838411360
 अंबेडकरनगर।  थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से असलहे व गोवंश को बरामद किया गया हैं। 
 पुलिस द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के क्रम में गोवंश के वध,दुधारु पशु एवं गोवंश के अवैध तस्करी की घटनाओं की रोकथाम तथा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जलालपुर SHO सन्तकुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त क्षेत्र देखभाल/शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत नगपुर चौराहे पर मौजूद थे कि सामने से एक संदिग्ध पिकअप आती हुई दिखाई दी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पिकअप को रोककर पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा अपना नाम  लम्बू उर्फ कदीर उर्फ रफीक उम्र 62 वर्ष निवासी करीमपुर व मुनाऊ उर्फ नबी आलम पुत्र अब्दुल रकीब उर्फ पेहटूल उम्र 35 वर्ष व शाहआलम पुत्र अब्दुल रकीब उर्फ पेहटूल उम्र 30 वर्ष निवासीगण मतलूबपुर नगपुर जनपद अम्बेडकरनगर बताया गया। 
अभियुक्तगणों की तलाशी लेने पर कब्जे से 5 जिन्दा गोवंशी पशु (गाय) तथा दो देशी तमंचा 12 बोर,4  जिन्दा कारतुस,लाठी व रस्सी आदि पिकअप वाहन संख्या -  UP45AT 4784 से बरामद किया गया तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जलालपुर थाने पर मु0अ0सं0 273/22, 3/5A/8,274/22,3/25 व 275 / 22,3/25 आर्म्स एक्ट,251/17 धारा 3/5A / 8 गो0नि0अधि0 सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
इन्हें भी पढिए.. 

अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी ने अनापत्ति प्रमाणपत्रों के लम्बित मामलों की गहनता से की समीक्षा | https://www.hindisamvad.com/2022/09/blog-post_5354.html

अम्बेडकरनगर महोत्सव के संबंध में डीएम ने की प्रेस वार्ता | https://www.hindisamvad.com/2022/09/blog-post_4626.html

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत रोजगार मेले का हुआ आयोजन | https://www.hindisamvad.com/2022/09/blog-post_5420.html


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने