जौनपुर। अधिवक्ताओं से किया अनमय की इलाज के लिए मदद की गुहार

जौनपुर। दीवानी न्यायालय परिसर में स्पाइनल मस्कुलर एंट्रोपी टाइप गम्भीर बीमारी से पीड़ित सुल्तानपुर निवासी सात माह के बच्चे अनमय के उपचार हेतु आवश्यक 16 करोड़ रुपये के लिए दीवानी न्ययालय के अधिवक्ता विकास तिवारी शांडिल्य के अगुवाई में अधिवक्ताओं का एक समूह न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के चेंबर में जा जाकर मदद हेतु आह्वाहन किया तथा अधिवक्ता बार एसोसिएशन भवन के मुख्य द्वार पर अनमय मदद के नाम का एक बड़े पोस्टर के साथ खड़े होकर सभी अधिवक्ताओं से मदद की गुहार पूरे दिन लगाते रहे। अधिवक्ताओं का अनमय की मदद करने के लिए रुचि तब देखने को मिली जब पोस्टर पर लगे अनमय के खाता संख्या का बार कोड स्कैन करने के लिए अधिवक्ताओं की लंबी कतार लग गई और अधिवक्ताओं ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बारी बारी से सम्बंधित खाते में अपनी स्वेच्छा धनराशि सहयोग के रूप में दान की। एक बच्चे के लिए अधिवक्ताओं का यह भाव देखकर दीवानी न्यायालय में आये फरियादी ताली बजाते रहे।  अवधेश सिंह, जयप्रकाश सिंह कॉमरेड, विनोद पाण्डेय, उच्च न्यायलय के अधिवक्ता अतुल सिंह, उस्मान अली, आर सी अहमद, बृजनाथ पाठक, शिवेंद्र पाठक, कलेदर बिंद, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने