विद्युत तार की चपेट में आने से मवेशी की हुई मौत

          गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई।जिसे आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही करार देते हुए विद्युत विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
प्राप्त समाचार के अनुसार बसखारी थाना क्षेत्र के तिगोड़ियां गांव के पास नहर के किनारे हाईटेंशन बिजली की सप्लाई जा रही थी।ठीक उसी के नीचे एक दूसरा तार खंभा जिसमें विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही थी का तार टूट कर लटका हुआ था। मौके पर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार नीचे वाले तार में टच हुआ तो दूसरे तार में विद्युत आपूर्ति शुरू हो गयी। आपूर्ति शुरू होते ही तार के पास महेंद्र यादव पुत्र संत प्रसाद यादव निवासी डड़वां हरैया की भैंस चर रही थी। जिससे वह लटके हुए तार की चपेट में आकर झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।भैंस की मौत से नाराज ग्रामीणों ने इसे विद्युत विभाग की लापरवाही मानते हुए विद्युत विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। 
इस दौरान मौजूद एक प्राइवेट लाइनमैन को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी मिश्र ने बताया कि मामले में भैंस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रार्थना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें- मो०नं०- 9838411360

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने