जौनपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा का 45 वां दिन

जौनपुर। समाजवादी पदयात्रा के 45वें दिन शाहगंज से तिघरा चौराहा खुटहन पहुंचा। पदयात्रियों को संम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ यह पदयात्रा चल रही है और उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा की तरफ से विपक्षी दल के नेताओं कार्यकर्ताओं खासकर समाजवादी पार्टी के नेताओं पर झूठे मुकदमें लगाए जा रहे हैं। उन्हें अपमानित किया जा रहा है तथा चरित्र हनन के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना की मांग नहीं मानी जा रही है। और साथ ही उन्होंने कहा कि खाने पीने की चीजें आटा, दाल, तेल से लेकर बच्चों की पढ़ाई के काम आने वाली कलम, कॉपी तक पर जीएसटी लगा दी गई है। इससे परिवारों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है और पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। बेरोजगारी में लगातार वृद्धि होती जा रही है। भाजपा सरकार आंकड़ों का खेल खेल रही है। बेरोजगार नौजवान निराश है और कई जिलों में आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है। सरकारी संस्थाओं का निजीकरण हो रहा है। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली नहीं की जा रही है। समाजवादी पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे अभिषेक यादव ने कहा कि महिला अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है। चिकित्सा क्षेत्र में घोर लापरवाही हो रही है। अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है। कोरोना काल में सामाजिक संस्थाओं के द्वारा दिए गए वेंटिलेटर धूल खा रहे हैं। वेंटीलेटर के अभाव में मरीजों की मौत हो रही है। ओबीसी आरक्षण में सरकार कटौती कर रही है। वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है। हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है। साथ ही यह भी कहा कि अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। भाजपा सरकार ने चुनाव के समय घोषणा की थी कि बिजली फ्री देंगे। जनता आज भी फ्री बिजली का इंतजार कर रही है। राज्य सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि जो बिजली के बिल भेजे गए हैं उसमें 54 फीसदी गलत है। समाजवादी पदयात्रा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, दीपचंद्र सोनकर, हिसामुद्दीन शाह, संजय यादव ऐडवोकेट, राघवेंद्र यादव अखिलेश गुप्ता, राजकुमार बिन्द प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शिवेंद्र यादव, मिथलेश यादव, सैयद उरुज, अविनाश विद्यार्थी, राजवीर यादव, जऊर आलम देवमणि यादव, शिव प्रकाश विश्वकर्मा, सतीश मौर्या, प्रमोद यादव, विक्रम बिंद, पंकज यादव, राकेश शर्मा, अमित ठाकुर आदि लोग पदयात्रा में सम्मिलित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने