जौनपुर। पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया

जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं सरकारी बैंको द्वारा रोजगार एवं लोन मेला का आयोजन राजकीय आई0टी0आई0 कैम्पस सिद्दीकपुर  किया गया, जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियॉं ब्राईटफ्यूचर आग्रेनिक हर्बल्स एवं आयुर्वेंद प्रा0लि0,जौनपुर डाट काम, जन शिक्षण संस्थान, बुशा मेनेजमेंट, मार्केटिंग, एक्स जेंट एक्वा, हुंडई मेनपावर सर्विस, साइबर संस्थान एवं बैंक आदि शामिल हुई। मेले में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की संख्या 282 रहीं, नियोजकों के द्वारा कुल 104 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर किया गया। जिलाधिकारी द्वारा रोजगार एवं लोन मेले में चयनित 05 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया, विभिन्न सरकारी बैंकों में स्वरोजागर के लिए 32 आवेदन प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने बताया विभिन्न सरकारी बैंकों द्वारा 01 अगस्त से 15 अगस्त 2 के मध्य कुल 1206 खाता खोल कर 39.94 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत किया, जिसके सापेक्ष अभी तक 36.86 करोड़ का ऋण वितरित किया जा चुका है।  बैंक मैनेजर उमाशंकर, भूपेन्द्र पाल, रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, जीतलाल मौर्य, रामसिंह मौर्य, जीशान अली, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय कुमार, चन्द्रशेखर प्रताप एवं कौशल विकास मिशन एम0आई0एस0 शिवम आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने