जलालपुर ,अंबेडकर नगर।
व्यापार मंडल पदाधिकारियों संघ खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों और व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विचार विमर्श किया गया।

अमृत महोत्सव के मद्देनजर जलालपुर विकास परिसर के डवाकरा हाल में यह संयुक्त बैठक आयोजित की गई।बैठक में फूड सेफ्टी तथा ड्रग इंस्पेक्टर राज वंश श्रीवास्तव ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा फहराने के लिए 13 से 15 अगस्त तक कार्यक्रम चलेगा।जिसको भव्य तरीके से मिलकर मनाया जाने है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन गरीबों के पास तिरंगा लगाने की क्षमता नहीं है उन्हें व्यापारी बंधुओं द्वारा निशुल्क झंडा उपलब्ध कराते हुए घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेषित करें। सरकार के मंशानुरुप अमृत महोत्सव के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम को शानदार ढंग से आयोजित किए किया जाना है। इस कार्यक्रम में लोगों को आगे आकर बढ चढ़कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है । इस कार्यक्रम में व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राजेश मिश्र, नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कसौधन, संदीप अग्रहरी, कृष्ण कुमार गुप्ता, शिरीष चंद्र गुप्त ,सर्वेश जायसवाल,दीपक गोयल आदि तमाम व्यापारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने