सभी धर्मों की बहनों से राखी बंधवाकर बृजेंद्र वीरपुरा मनाते हैं रक्षाबंधन

दुनिया में भाई बहन का एक रिश्ता ऐसा होता है जो एक एहसास जुड़ा होता है जहां कभी-कभी राह चलते हुए एक भाई को बहन मिल जाती है और एक बहन को भाई मिल जाता है जब कोई इंसान किसी महिला की मदद करता है हिफाजत करता है तो महिला उसे भईया कहकर सम्बोधित करती इस भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को बृजेंद्र वीरपुरा भी बड़े ही हर्षोल्लास से मनाते है उनके द्वारा ग्राम वीरपुरा में जाति धर्म देखकर नहीं बहनों का उनके प्रति स्नेह और सम्मान देखकर रक्षाबंधन मनाया जाता है उनकी सभी बहने रक्षाबंधन पर उनके घर पहुंच कर उन्हें राखी बांधती हैं और जो बहनों की घर नहीं पहुंच पाती हैं ब्रजेंद्र उनके घर पहुंच कर उनसे राखी बंधवाते हैं और उपहार के रूप में मंगल आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हैं ब्रजेंद वीरपुरा अपने आप में एक अलग छवि बनाए हुए हैं उनके द्वारा जहां गांव के विकास पर ध्यान दिया जाता है तो वही रिश्तों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है और इस भाई बहन के रिश्ते को वह कई वर्षों से निभाते चले आ रहे हैं और अपनी बहनों से राखी बंधवा कर उन्हें रक्षा का वचन देते हैं और समय आने पर उनके लिए तत्पर रहते हैं

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने