टीकमगढ़ मध्य प्रदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोना बस और टैक्सी में हुई भिड़ंत में पलटी बस,15 यात्री घायल*-झांसी से खरगापुर चलती है यात्री बस।-पिपरट(करमोरा) के पास हुई भिड़ंत।-108 से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा पहुंचाया

*सोना बस और टैक्सी में हुई भिड़ंत में पलटी बस,15 यात्री घायल* -झांसी से खरगापुर चलती है यात्री बस। …

*सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव द्वारा कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पलेरा में लगाया गया एक दिवसीय शिक्षा शिविर**सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव द्वारा आयोजित किया गया शिक्षा शिविर

*सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव द्वारा कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पलेरा…

कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत नगरों में पेयजल /सीवेज / अन्य कार्यो हेतु तैयार की गई कार्य योजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरी गोस्वामी, खरगापुर विधायक श्री राहुल सिंह, नगर पालिका टीकमगढ़ अध्यक्ष श्री अब्दुल गफ्फार मलिक सहित नगर परिषद अध्यक्ष बल्देवगढ़ श्रीमती शालिनी विश्वदीपक मिश्रा, पलेरा श्रीमती गायत्री वर्मा, जनप्रतिनिधि, श्री एलएल तिवारी कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग सागर सहित संबंधित निकायों के सीएमओ तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सभी धर्मों की बहनों से राखी बंधवा कर विजेंद्र बीरपुर मनाते हैं रक्षाबंधन

सभी धर्मों की बहनों से राखी बंधवाकर बृजेंद्र वीरपुरा मनाते हैं रक्षाबंधन दुनिया में भाई बहन का एक र…

हेडलाइन:- हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में, चौकी प्रभारी देरी, नीरज लोधी के नेतृत्व में निकाली गई बाइक रैली!

हेडलाइन:- हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में, चौकी प्रभारी देरी, नीरज लोधी के नेतृ…

आज दिनाँक 25 जुलाई को अखिल भारतीय रैकवार माझी महासभा मप्र प्रभारी/संरक्षक अरविन्द रैकवार जी की अनुशंसा से मप्र में सभी जिले के सभी मंडलों में पूर्व सांसद स्व श्री फूलन देवी जी के शहादत दिवस मनाया गया इसी दौरान काफी काफी संख्या में लोगों ने शहादत दी महासभा प्रभारी *अरविन्द रैकवार* का कहना है की अखिल भारतीय रैकवार माझी महासभा सभा मप्र के सभी जिलों एवं सभी मंडलों तक पहुचेगी समाज को राजनीतिक एवं सामाजिक तोर से जागरूक करेगी एवं मप्र के पंचायत एवं नगरीय चुनाव में निर्वाचित माझी समाज के प्रत्याशियों को शुभकामनायें दी और कहा जल्दी ही मप्र में बड़ा आंदोलन होगा माझी आरक्षण को लेकर और उसके साथ 2023 में 50 सीटों पर माझी समाज के लोगो को विधानसभा का चुनाव लड़ाया जायेगा

आज दिनाँक 25 जुलाई को अखिल भारतीय रैकवार माझी महासभा मप्र प्रभारी/संरक्षक अरविन्द रैकवार जी की अनुश…

*हर घर तिरंगा अभियान में घर-घर लहराएगा तिरंगा: कलेक्टर श्री द्विवेदी**अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में मीडिया कार्यशाला आयोजित**टीकमगढ़, 23 जुलाई 2022/* कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की गई।  कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कार्यशाला में बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता लाकर देशभक्ति की भावना जागृत करना और अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को स्वयं क्रय कर फहराने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि भारतीय ध्वज संहिता का पालन करते हुए सभी को अपने घर, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों आदि पर स्वेच्छा से तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर झंडा संहिता का पालन करते हुये सम्मान के साथ झंडा फहराया जायेगा।श्री द्विवेदी ने बताया कि हर घर झण्डा अभियान अंतर्गत झण्डा फहराए जाने के संबंध में भारतीय झण्डा संहिता के पालन संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार राष्ट्रीय ध्वज खादी, कॉटन, रेशम, पोलिएस्टर से निर्मित हो। राष्ट्रीय ध्वज इस तरह फहराया जाना चाहिए कि भगवा रंग सबसे ऊपर हो। राष्ट्रीय ध्वज को half mast  (आधे डण्डे) पर नहीं फहराया जाना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर पेन, पेंसिल, स्केच पेन आदि से कुछ भी लिखा नहीं होना चाहिए। फटा हुआ अथवा क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय ध्वज को नहीं फहराया जाना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज को इस तरह नहीं फहराया जाये, जिससे ध्वज जमीन अथवा बहते पानी को छू रहा हो। राष्ट्रीय ध्वज को single mast   पर फहराया जाना चाहिए तथा उस  mast   पर अन्य कोई झण्डे को साथ में नहीं फहराया जाना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज को फहराते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि झण्डा फहराने से कोई व्यावसायिक लाभ अर्जित करने की स्थितियां निर्मित नहीं हो रही हो। राष्ट्रीय ध्वज को क्षतिग्रस्त होने, गंदा होने अथवा अभियान समाप्ति उपरान्त सार्वजनिक स्थल पर या ऐसे स्थान पर नहीं फेंका जाये, जिससे ध्वज के सम्मान को ठेस लगे। राष्ट्रीय ध्वज को हर घर झण्डा अभियान’ की समाप्ति पर निजी तौर पर धोकर तथा तत्पश्चात सहेजकर घर में ही सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए।*जागरूकता के साथ जन-भागीदारी*कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि जिला और ग्राम स्तर तक अभियान के प्रति नागरिकों में जागरूकता और जन-भागीदारी बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिले में स्व-सहायता समूह, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग, दर्जियों और गैर सरकारी संगठन का सहयोग लिया जायेगा। जन अभियान परिषद और स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से राष्ट्रीय ध्वज के गौरव और उसे फहराने की गरिमा के भाव को जन-जन तक पहुँचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी मीडिया प्रतिनिधि राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय ध्वज क्रय करने के लिए सभी नागरिकों को प्रेरित करें। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अपने विचार व्यक्त किये, जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों को अमल करने के निर्देश दिये।कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय ने बताया कि यह अभियान सभी देशवासी को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के प्रति प्रतिबद्धता और जज्बे को दिखाने का मौका देगा। अपने घर में तिरंगा फहराने से राष्ट्र के प्रति निजी जुड़ाव उत्पन्न होगा। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय ध्वज क्रय करने के लिए सभी नागरिकों को प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय, मीडिया प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हेडलाइन- भानपुरा में कल शाम 5:00 बजे हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौके पर ही मौत! एंकर आपको बता दें कि खरगापुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुरा में कल करीब 5:00 बजे गरज चमक के साथ बारिश हुई, उसी दौरान एक भैंस हार में दशान नदी के पास घास चर रही थी, तभी अचानक बिजली गिरने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई! बता दें की एक गरीब किसान ढीम्मू तनय झल्लू अहिरवार निवासी भानपुरा थाना कुड़ीला चौकी देरी अंतर्गत यह घटना हुई है, भैंस की मौत होने के बाद किसान के परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है, वहां मौजूद आसपास चरवाहों ने देखा तो घास खा रही भैंस मौके पर ही धराशाई होकर गिर गई और मौत हो गई, मौत के बाद दूसरे दिन सुबह देरी चौकी में इसकी सूचना दी गई जिसके बाद भैंस का पोस्टमार्टम कराया गया है जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है, मालिक के अनुसार भैंस की कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई जा रही है, जोकि दोनों टाइम में करीब 10 लीटर दूध देती थी, जिसमें किसान अपना गुजर-बसर करता था, बता दें कि किसान अत्यंत ही गरीब और लाचार है जिससे उसने सरकार से मदद की गुहार लगाई है! वाइट- भैंस मालिक की!

केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्‍याय व अधिकारिता भारत सरकार तथा टीकमगढ़ लोकसभा सांसद @Drvirendrakum13 ने नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान नगर पालिका टीकमगढ़ के बार्ड नं. 17 के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 47 में सपत्नि अपने मताधिकार का उपयोग किया।

केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्‍याय व अधिकारिता भारत सरकार तथा टीकमगढ़ लोकसभा सांसद @Drvir…

ज़्यादा पोस्ट लोड करें कोई परिणाम नहीं मिला