खुटहन। खेल से बढ़ता है सामाजिक सद्भाव - राणाप्रताप यादव

खुटहन,जौनपुर। नागपंचमी के अवसर पर मंगलवार को पं.दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज रूस्तमपुर के प्रांगण में विशाल दंगल व लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय पहलवानों व खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।कार्यक्रम के मुख्य अथिति थानाध्यक्ष राणाप्रताप यादव ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा की खेल समाजिक सौहार्द को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के द्वारा व्यक्ति शरीर के विकास के साथ साथ देश व राज्य का नाम भी रोशन करता है। इनामी कुश्ती में रूस्तमपुर के रोशन गौतम ने ओइना के अमित यादव को आसमान दिखाया तो शाहबुद्दीनपुर के किसानू मिश्र ने वीरमपुर के अंकित यादव तथा डिहिया के सुमित मिश्र ने शहाबुद्दीनपुर के शिवा मिश्रा को चित्त किया। वहीं लंबी कूद प्रतियोगिता में हैदरपुर के अमित यादव ने 25 फीट की छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।जबकि ऊंचगांव के अमिशेष तिवारी साढ़े 24 फीट व रूस्तमपुर के जितेंद्र यादव 23 फीट की लंबी छलांग लगाकर क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। अंत में दंगल प्रतियोगिता के आयोजक अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ ने आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की खेलों से समाजिक एकता व परस्पर भाईचारे की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बंश बहादुर पाल,आकाश सिंह,केशव तिवारी,अमरनाथ मिश्र,अजीत यादव प्रधान, महंथराज मिश्र पूर्व प्रधान,बदलू तिवारी,आशीष शुक्ल,राजेश पांडेय पूर्व प्रधान,बृजेश उपाध्याय,विकास श्रीवास्तव,अशोक मिश्र, अखिलेश गुप्ता,ओमप्रकाश मिश्र व सुशांत मिश्र आदि मौजूद रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने