मथुरा ।।
वृन्दावन।रतनछत्री क्षेत्र स्थित गीता कुटीर आश्रम में ब्रज सेवा संस्थान के द्वारा हरिद्वार के 108 वर्षीय प्रख्यात संत महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद महाराज का उनकी धर्म व अध्यात्म सम्बन्धी अविस्मरणीय सेवाओं के लिए सम्मान किया गया।संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,महामंत्री डॉ. राधाकांत शर्मा,पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ,चित्रकार द्वारिका आनंद एवं आचार्य ईश्वरचंद्र रावत आदि ने उन्हें प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर उनका सम्मान किया।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद महाराज धर्म,अध्यात्म,साहित्य व योग आदि क्षेत्रों की बहुमूल्य निधि हैं।वह अपनी 108 वर्ष की अवस्था में भी देश-विदेश में आध्यात्मिक चेतना का शंखनाद करके असंख्य व्यक्तियों का कल्याण कर रहे हैं। 
प्रमुख समाजसेवी पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद महाराज श्रीमद्भगवद्गीता के प्रकांड विद्वान हैं।इन्होंने इस ग्रंथ की अत्यंत सरल भाषा में व्याख्या करके उसके ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाया है।वे अपनी पत्रिका "गीता लोक" के माध्यम से भी असंख्य लोगों को प्रेरणा व ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं।
प्रख्यात चित्रकार द्वारिका आनंद एवं युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद महाराज श्रीमद्भगवद्गीता के साथ-साथ योग शास्त्र का भी जो व्यवहारिक ज्ञान समूचे विश्व को प्रदान कर रहे हैं,वो अति प्रशंसनीय है।
इस अवसर ब्रह्मचारी महाराज,विष्णुकांत भारद्वाज,जुगल गोस्वामी,बालो पंडित, पंडित ईश्वरचंद्र रावत आदि की उपस्थिति विशेष रही।

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने