गाजीपुर। उ प्र अपराध निरोधक समिति लखनऊ ने प्रसिद्ध सिद्धपीठ अधिष्ठात्री देवी वृद्धंम्बिका मंदिर में मत्था टेका

गाजीपुर। उ प्र अपराध निरोधक समिति लखनऊ के पदाधिकारियों ने शनिवार को प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ में पहुंच कर अधिष्ठात्री देवी वृद्धंम्बिका माता के चरणों में शीश नवाकर समाज हित में कार्य करने हेतु आशिर्वाद मांगा। सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानीनन्दन यतिजी महाराज ने समिति के पदाधिकारियों को माता रानी की पवित्र चुनरी तथा प्रसाद देकर सम्मानित किया। उन्होंने समिति को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने में लगे सभी पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें इसी प्रकार समाज हित मे लगे रहने की प्रेरणा दी।

इससे पूर्व उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा ने संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संस्था वर्ष 1938 में स्थापित हुई‌ थी। संस्था उत्तर प्रदेश के गजट व जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्य करती है। महामहिम राज्यपाल इस समिति की मुख्य संरक्षक हैं। संस्था का मुख्य उद्देश्य अपराध विहीन समाज का निर्माण करना, अपराध को रोकने हेतु कार्य करना, बंदियों के पुनर्वास व रोजगार उपलब्ध कराने में मदद करना व अपराधियों के सुधार, महिला सुरक्षा एवं उनके सुधार तथा जेल निरीक्षण तथा कारागार बंदियों की शिक्षा धार्मिक प्रचार प्रसार, चिकित्सालय, खेलकूद व शासन प्रशासन जेल विभाग के सहायतार्थ कार्य करना है। संस्था अपने पदाधिकारियों व सदस्यों के माध्यम से इस कार्य में लगी हुई है।अधिष्ठात्री देवी वृद्धंम्बिका माता के धाम पहुंचकर दर्शन पूजन कर महाराज श्री का आशीर्वाद लेने वालों में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा, वाइस चेयरमैन विरेन्द्र शर्मा, प्रान्तीय सहसचिव मयंक कुमार सिंह,जोन सचिव वाराणसी डा ए के राय, आगरा जोन सचिव अमित जैन, मण्डल सचिव गोरखपुर राज सिंह जिला सचिव गाजीपुर अभिषेक सिंह व प्रकाश गुप्ता , दीपक अग्रवाल, अमित यादव प्रमुख रहे। पूजन अर्चन कराने में पं. सर्वेश मिश्रा, अभयानंद गिरीव लवटू प्रजापति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने