ग्राम भिलसाय मैं हुआ शहीद यात्रा का समापन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का हुआ सम्मान

*स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंदीदीन शर्मा के स्मारक में हुआ शहीद यात्रा का समापन*
**15 अगस्त से स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत भिलसाय मैं किया गया शहीद यात्रा का समापन पन्ना जिले की एक ऐसी भिलसाय ग्राम पंचायत है  जहां पर सबसे ज्यादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं  यह उन ग्राम के लोगों के लिए गर्व की बात है लेकिन आज भी उस ग्राम का दुर्भाग्य है जिसमें कोई भी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित कोई भी सहयोग नहीं प्रदान किया गया शहीदी यात्रा का शुभारंभ सतना जिले की अमुकुई से किया गया जिसमें शहीद यात्रा के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के ग्राम से होते हुए ग्राम भिलसाय पहुंची एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान करते हुए शहीद यात्रा का समापन किया गया शहीद यात्रा के उपलक्ष में ग्राम भिलसाय मैं कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में सबसे पहले उपस्थित हुए अतिथियों के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा पर तिलक बंधन एवं माल्यार्पण किया गया उपस्थित अतिथियों के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित अपने अपने उद्बोधन दिए गए शहीद यात्रा कार्यक्रम में अतिथि अनिल सिंह परिहार रिटायर्ड जेल अधीक्षक श्रीमती संध्या कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य उमेश सिंह जनपद सदस्य हरगोविंद सिंह हरी लाल कुशवाहा कारे लाल कोल  गयादीन बर्मा श्री ब्रज बहादुर सिंह अमोल सिंह रिटायर्ड मेजर आनंद शुक्ला भिलसाय सरपंच अंजना शर्मा उपसरपंच सुनील कोरी के साथ सम्मानित गणमान्य चंद्रशेखर शर्मा श्रीनिवास अग्निहोत्री राज किशोर शर्मा युगल किशोर सिंह कामता प्रसाद सिंह संतोष अग्निहोत्री पत्रकार शतानंद प्यासी के साथ-साथ ग्राम एवं अन्य क्षेत्र से आए हुए सैकड़ों सम्मानित बंधु उपस्थित रहे शहीद यात्रा का कार्यक्रम हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में किया गया एवं मंच संचालन रामनिवास शर्मा के द्वारा किया गया*

 संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट पन्ना से

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने