उतरौला (बलरामपुर)
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के नेतृत्व में हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के दृष्टिगत उतरौला में क्षेत्राधिकारी उदय राज सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह एवं कोतवाली उतरौला क्षेत्र के अंतर्गत तैनात महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा से से प्रारम्भ हुआ। तिरंगा यात्रा में एसपी राजेश कुमार सक्सेना, सीओ उदय राज सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह समेत सभी महिला व पुरुष पुलिस कर्मी हाथ में तिरंगा लेकर, डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों पर मार्च पास्ट करते हुए आगे बढ़ रहे थे। तिरंगा यात्रा देश प्रेम व एकता का संदेश देते मुख्य मार्ग से होते हुआ डॉक्टर अंबेडकर चौराहा पहुंचा । वहां से वापस होकर कोतवाली परिसर पहुंचा। जहां राष्ट्र-गान गा कर तिरंगा का समापन किया गया।
इस अवसर पर निरीक्षक रामनारायण, कस्बा चौकी प्रभारी गुरु सेंसिंग, महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी अनुपम त्यागी, गांधीनगर चौकी प्रभारी राजीव मिश्रा समेत उतरौला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तैनात सभी महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
असग़र अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने