संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या,

दिसंबर तक गोसाईगंज से अयोध्या जंक्शन तक पूर्ण होगा  ट्रैक दोहरीकरण कार्य।


जफराबाद से बाराबंकी के बीच रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का नया लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह फरवरी 2023 तक इस कार्य को पूर्ण किया जाएगा। रेलवे की ओर से इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। बाराबंकी से अकबरपुर के बीच 161 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण पूर्ण होने के बाद अयोध्या से पूर्व और पश्चिम में रेल यात्रा पहले से अधिक सुगम होगी।  मेहरावां और खेतासराय के बीच दोहरीकरण पूरा किया जा चुका है। अकबरपुर से गोसाईंगंज के बीच रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण गत पांच अगस्त को पूर्ण हो चुका है। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से इसका परीक्षण कर अनुमति भी प्रदान की जा चुकी है। अब गोसाईंगंज से अयोध्या जंक्शन तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण किया जाना है।  गोसाईंगंज से अयोध्या जंक्शन तक करीब 50 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण दिसंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। तत्पश्चात फरवरी 2023 तक सोहावल से रुदौली और बाराबंकी से सफदरगंज तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण कर लिया जाएगा। एक रेल अधिकारी ने बताया कि विभाग का प्रयास है कि रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। इसके लिए नया लक्ष्य निर्धारित किया गया है और दिशा-निर्देश स्थानीय स्तर पर प्राप्त हो चुका है। रेलवे ट्रैक दोहरीकरण से आने वाले समय में अयोध्या राम नगरी में रेल से यात्रा करने वाले यात्री व श्रद्धालुओं के लिए और रेल से आने जाने वाले यात्रियों के लिए यात्रा सुगम हो जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने