सुइलरा गांव में दस दिन पूर्व चार किलो चावल व आम चोरी के आरोप में पिटाई से घायल किशोर की  दोपहर उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वाराणसी-भदोही मार्ग पर स्थित कपसेठी में शव रखकर जाम लगा दिया। सीओ सदर और बड़ागांव सीओ ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। कपसेठी थाना अंतर्गत सुइलरा निवासी पप्पू राम का पुत्र विजय कुमार गौतम (14) पिछले 21 जुलाई को गांव के ही गुड्डू सिंह के किराना की दुकान पर गया था।
आरोप है कि गुड्डू सिंह, पखंडू, सौरभ सिंह, शिवम सिंह ने विजय पर आम और चार किलो चावल चोरी का आरोप लगाते हुए पिटाई की। इस दौरान सभी ने धमकी दी कि किसी से शिकायत की तो फिर मारेंगे। पिता पप्पू का आरोप है कि आरोपी सौरभ ने डायल-112 पर कॉल करके पुलिसकर्मियों को बुलवाया और पुलिस समझा बुझाकर चली गई । चावल चोरी का चार सौ रुपये मुआवजा भी गुड्डू सिंह को दिया। ज्यादा चोट लगने से बेटे को लोहता स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, दोपहर में बेटे ने दम तोड़ दिया। कक्षा आठवीं के छात्र विजय की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। शव को कपसेठी दलित बस्ती के सामने रखकर जाम लगा दिया। इससे वाराणसी-भदोही मार्ग और कछवा-बाबतपुर मार्ग पर वाहनों की लाइन लग गई। सीओ बड़ागांव व सीओ सदर के समझाने पर माने। परिजनों के अनुसार विजय अपने दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था। बेटे का शव देखते ही मां सुनीता देवी बेसुध हो गई। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने