भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला के परिसर से निकाली गई विशाल एवं भव्य तिरंगा रैली
तिरंगा रैली के दौरान बच्चों द्वारा भारत माता की जय, वन्देमातरम् एवं वीर शहीद अमर रहे का किया गया सिंहनाद
विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य केके सरोज द्वारा किया गया ध्वजारोहण तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं झण्डा गीत का हुआ सस्वर गायन
भव्य तिरंगा रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए विद्यालय में हुई सम्पन्न

तिरंगा रैली में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं अपने हाथों में तिरंगा लेकर रहे मौजूद, विद्यालय के शिक्षकों ने किया मार्गदर्शन

रैली के दौरान गांधी नगर चौकी इंचार्ज राजीव मिश्र, कस्बा इंचार्ज गुरुसेन सिंह एवं निरीक्षक राम नारायन एवं पुलिस बल के जवान रहे मुस्तैद


उतरौला (बलरामपुर)।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय विद्यालय इ०का०उतरौला के परिसर से विशाल एवं भव्य तिरंगा रैली प्रधानाचार्य कुमेश कुमार सरोज के नेतृत्व में निकाली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया और उपस्थित शिक्षकों,कर्मचारियों एवं बच्चों द्वारा राष्ट्रगान एवं झण्डा गीत सस्वर गायन किया गया। इसके पश्चात तिरंगा रैली विद्यालय परिसर से दुःखहरण नाथ मंदि, गोण्डा मोड़, हनुमानगढ़ी, ज्वाला माई मंदिर, बड़ी मस्जिद, कस्बा चौकी, हाटन रोड, रोडवेज बस स्टेशन, पोस्ट आफिस, मुखर्जी चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, सब्जी मण्डी से होते हुए विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। रैली के दौरान छात्र- छात्राओं में अद्भुत उत्साह एवं उमंग दिखाई दिया। भारी तादाद में मौजूद सभी विद्यार्थी अपने हाथों में तिरंगा धारण किए हुए निरन्तर भारत माता की जय, वन्देमातरम्, वीर शहीद अमर रहे-अमर रहे का सिंहनाद कर रहे थे। उनके नारों से सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान हो रहा था। सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण हो गया । नगर निवासी उत्साहपूर्वक रैली को देखकर आनन्दित हो रहे थे। और विभिन्न स्थानों पर वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए। रैली के दौरान नगर निवासी केसरी प्रसाद गुप्ता, हर्षवर्धन सिंह और हिन्दू युवा वाहिनी के दीपक गुप्ता और उनकी टीम के द्वारा  बच्चों के लिए शुध्द पेयजल एवं बिस्कुट की व्यवस्था की गई । इस दौरान प्रधानाचार्य श्री सरोज ने कहा कि हम सभी भारतवासी अपनी जश्न ए आजादी की 75वीं वर्षगाँठ बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण होकर स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मना रहे हैं। उन्होंने सभी बच्चों- अभिभावकों एवं नगरनिवासियों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील भी की। रैली के दौरान गांधी नगर चौकी इंचार्ज राजीव मिश्र, कस्बा चौकी इंचार्ज  गुरुसेन सिंह, थाना कोतवाली उतरौला के निरीक्षक राम नारायन तथा पुलिस के अन्य जवान मुस्तैद रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक राम मोहन श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार वर्मा, दुर्गा प्रसाद, मोहम्मद इस्लाम, शरद श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार, दीपक चौरसिया, दुर्गेश कुमार, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,पीटीआई अर्पण पाण्डेय, यशपाल सिंह,जितेंद्र कुशवाहा,शिल्पी केसरी, प्रधान लिपिक अमरेश पाण्डेय , सीता राम वर्मा, ईश्वर सरन, इन्द्र बहादुर, वीरेन्द्र,राजेन्द्र तिवारी, सुनील द्विवेदी, नानबाबू, अमरनाथ, दिनेश, रमेश सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
 इसी प्रकार नगरपालिका परिषद उतरौला के अधिकारी ,कर्मचारी एवं सभासदों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। इस दौरान ईओ अवधेश वर्मा, नीरज गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता, फणीन्द्र गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
------
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने