अयोध्या 05 अगस्त 2022 (सू0वि0)ः-मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  जी एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2020 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए भूमि पूजन किया गया था, उसके क्रम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 05 अगस्त को जनपद अयोध्या, लखनऊ एवं आसपास के लगभग 150 से 175 मीडिया बन्धुओं को मंदिर निर्माण की अद्यतन प्रगति से रूबरू कराया गया तथा श्रीरामलला की मध्यान आरती का दर्शन किया गया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के श्री अनिल मिश्र ने मीडिया बन्धुओं को बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल का दर्शन करने के लिए विगत 1 जून 2022 को अवसर प्रदान किया गया था उसके बाद आज भूमिपूजन के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मीडिया कर्मियों के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि निर्माण की अद्यतन प्रगति से सभी रामभक्तों एवं श्रद्वालुओं को अवगत कराने का उद्देश्य है। श्रीराम जन्मभूमि निर्माण स्थल के दर्शन के दौरान निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों द्वारा मीडिया कर्मियों को अद्यतन प्रगति, निर्माण पूर्ति की तिथि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा निर्माण से सम्बंधित नक्कासी, पत्थरों की कटिंग एवं ढलाई आदि कार्यो की अद्यतन स्थिति के बारे में भी जानकारी दी गयी। उक्त अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मंदिर से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्ति, श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र के शरद शर्मा, राम शंकर, गोपाल जी, धर्मवीर, प्रेम त्रिपाठी, गिरीश चन्द्र, एलएनटी से जुड़े विनोद मेहता, विनोद शुक्ला एवं विनोद सिंह, आरएमओ श्री अर्जुन देव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने सभी मीडिया बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आज के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मीडिया बन्धुओं के माध्यम से रामभक्तों एवं श्रद्वालुओं को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के अद्यतन प्रगति से अवगत कराते हुये मा0 प्रधानमंत्री, मा0 मुख्यमंत्री जी एवं शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समयावधि पर कार्य को पूर्ण कराना है। उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने सभी उपस्थित मीडिया बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पावन नगरी अयोध्या धाम में निर्मित हो रहे भव्य श्रीरामलला मंदिर का विश्व भर में प्रचार प्रसार करना है।
विशेष रूप से श्रीराम लला विराजमान मंदिर के दर्शन पूजन के साथ मंदिर निर्माण के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अयोध्या के अतिरिक्त प्रदेश मुख्यालय एवं अन्य जनपदों के मीडिया द्वारा निर्धारित समय 12 बजे से 2 बजे तक मंदिर निर्माण के सम्बंध में अवलोकन किया गया तथा फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी की गयी। इसमें विशेष रूप से भाग लेने वाले मीडिया कर्मियों के सहयोग के प्रति उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल, सूचना निदेशक श्री शिशिर, मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी अयोध्या श्री नितीश कुमार, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव श्री चम्पत राय जी ने सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा बेहतर सहयोग की कामना की है।
------------------------
अयोध्या 05 अगस्त 2022 (सू0वि0)ः-उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी का आज जनपद अयोध्या में आगमन हुआ। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने परिक्रमा मार्ग पर पूर्व सांसद डा0 राम विलास वेदांती जी द्वारा अपने उत्तराधिकारी को महंत घोषित होने के उपलक्ष्य में हिन्दू धाम वशिष्ठ पीठाधीश्वर महंताई समारोह आयोजित कार्यक्रम प्रतिभाग किया गया। उक्त अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने राघवेन्द्र दास वेदांती जी को महंत बनाये जाने पर बधाई दी और कहा कि हिन्दू धाम के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक विकास में पूर्ण योगदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वेदांती जी ने अपना पूरा जीवन अयोध्या धाम की सेवा में समर्पित किया है और मैं उनके चरणों में नमन करता हूं तथा हमेशा सेवाभाव से उनके लिए समर्पित रहूंगा। उक्त अवसर पर अयोध्या धाम के प्रमुख पूज्य महंत, संत गण एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। अगले चरण में मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया जहां प्रमुख रूप से महंत बलराम दास, राजू दास, अनिल दास, श्रवण दास आदि उपस्थित रहे।
कनक भवन रोड पर स्थित श्रीराम आश्रम/साधनाश्रम के महंत जयराम दास जी के आग्रह पर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने श्रीराम आश्रम/साधनाश्रम परिसर में स्थापित शिवलिंग विषेश्वर महादेव का उद्घाटन एवं पूजन अभिषेक किया गया। उक्त अवसर पर विद्यवान ब्राहमणों, अयोध्या के तमाम संत महंत आश्रम व छात्रों ने मंत्रोचारण के द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया। इस मौके पर उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, भाजपा युवा नेता विशाल मिश्र एवं मिथिला अवध, महंत गणेशानन्द जी, महामण्डलेश्वर आशुतोष जी, महंत अवनीश दास, महंत छविराम दास, राममिलन शरण जी, उधव शरण जी, स्वामी गयाशरण जी, कृष्णचन्द्र ठाकुर मिथिला, महंत अवधेश जी, महंत मयंक जी, बाबा ऋषि आदि मौजूद रहे।
---------------------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने