संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या,

डा.मुन्ना तिवारी साकेत महाविद्यालय और डां.  मंजूषा मिश्रा मनूचा डिग्री कॉलेज के नए प्राचार्य नियुक्त किये गये ।

साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या को अब पूर्णकालिक प्राचार्य मिल गया है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के हिंदी विभागाध्यक्ष के अध्यक्ष डा.मुन्ना तिवारी का चयन यहां के लिए हुआ है। इससे पहले डा.अरविंद सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया था, लेकिन उनके त्यागपत्र के बाद यह पद रिक्त हो गया। वह मात्र तीन माह ही यहां रहे। साकेत महाविद्यालय के नए प्राचार्य डा. मुन्ना तिवारी एक पखवारे में कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। वह बुंलेदखंड विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ के निदेशक  रहे । छायावाद पर उनका विशेष शोध है। वह  जिले के फाजिलनगर के निवासी हैं। उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने पंडित रामनरेश त्रिपाठी लोक सेवा सम्मान से सम्मानित किया है। प्रारंभिक शिक्षा कुशीनगर से हुई। शिक्षण कार्य भी पीजी कालेज फाजिलनगर से शुरू किया और वर्ष 2016 में बुंलेदखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में सह आचार्य पद पर तैनात हुए और 2019 में आचार्य पद पर पदोन्नति मिला । 
साकेत कालेज के हिंदी विभाग की डा. मंजूषा मिश्रा को आयोग ने मनूचा गर्ल्स पीजी कालेज का प्राचार्य नियुक्त किया है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने