मुंगराबादशाहपुर। मानवाधिकार सहायता संघ ने किया वृक्षारोपण


मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मानवाधिकार सहायता संघ की रविवार शाम ब्लाक अध्यक्ष  सिद्धार्थ कुमार त्रिपाठी के अध्यक्षता में ब्लाक के सभी पदाधिकारियों की एक अतिआवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। कार्यालय के कैम्पस में पौध रोपण भी किया गया। संघ मुंगरा बादशाहपुर के ब्लाक प्रमुख  शिवशंकर पांडेय ने कहा कि वृक्ष हम सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं और मनुष्यों के लिए ये वरदान से कम नहीं है। संगठन मंत्री हिमकर पाण्डेय ने कहा वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षा रोपण से शुद्ध हवा प्राप्त होती है वातावरण का प्रदूषण एवं तापमान कम करता है और मिट्टी क्षरण एवं प्रदूषण भी नियन्त्रित होता है। अन्त में मानवाधिकार सहायता संघ ब्लाक अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार त्रिपाठी ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर - ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार त्रिपाठी, शिवशंकर पांडेय, हिमकर पाण्डेय, सत्येंद्र विक्रम सिंह, सुरेन्द्र प्रताप यादव, नवेंद्र सिंह, उमेश शुक्ला, शेषमणि तिवारी, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने