औरैया // हास्पिटल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम के तहत जिले के 50 शैया और 100 शैया जिला अस्पताल में टेली मेडिसिन क्लीनिक/लैब खोली गई है मगर इंटरनेट सुविधा न हो पाने के कारण इसका संचालन नहीं हो पा रहा है शासन ने दोनों अस्पतालों में इंटरनेट व कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा के लिए 37 लाख 50 हजार का बजट जारी किया है सीएमओ ने दोनों अस्पतालों के सीएमएस को बजट की धनराशि भेज दी है अब जल्द ही ऑनलाइन सेवाएं मिल सकेंगी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श व जांच की सुविधा मुहैया कराने के लिए टेली मेडिसिन क्लीनिक/लैब खोली जानी है पहले चरण में जिले में 50 शैया व 100 शैया अस्पताल में इसकी शुरूआत की गई है सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है सभी संसाधन मुहैया करा दिए गए हैं इंटरनेट की सुविधा नहीं हो पा रही थी इसके लिए शासन से बजट की मांग की गई थी इस पर शासन ने 100 शैया अस्पताल के लिए 20 लाख व 50 शैया अस्पताल के लिए 17 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत कर बजट भेजा है दोनों ही अस्पतालों को बजट की धनराशि भेज दी गई है इससे फाइबर केबल बिछाने से लेकर कनेक्टिविटी के सभी संसाधन मुहैया कराने हैं जल्द ही टेली मेडिसिन सुविधा का लाभ लोग घर बैठे ले सकेंगे इस तरह मिलेगी सुविधा टेली मेडिसिन क्लीनिक/लैब पर पहुंचने वाले लोगों को त्वरित स्वास्थ्य परामर्श देने के लिए डॉक्टरों की तैनाती की गई है। लैब से कई गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञों का संपर्क रहेगा। बीमार व्यक्ति के पहुंचने पर उसकी जांच रिपोर्ट देख कर तैनात चिकित्सक इसके आधार पर संबंधित रोग के इलाज के लिए दवाइयों की जानकारी देंगे। वहीं घर बैठे लोग ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सकेंगे इसके लिए विभाग संबंधित केंद्र प्रभारियों के नंबर जारी करेगा इससे बिना भागदौड़ किए, बीमार व्यक्ति को आसानी से इलाज की सुविधा मुहैया होगी लैब की जिला प्रशासन एवं शासन द्वारा हर स्तर पर मानीटरिंग की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने