औरैया // ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के उमरैन में सुतियानी रोड पर एक दुकान के बाहर टिन शेड डाला जा रहा था कारीगर को पकड़ाने के दौरान लोहे का पाइप पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन में छू गया इससे पाइप पकड़कर नीचे खड़ा युवक बुरी तरह से झुलस गया गंभीर हालत में परिजन उसे सैफई ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इटावा के ताखा निवासी मोहम्मद साबिर ऐरवाकटरा थाने में उर्दू अनुवादक के पद पर तैनात हैं वर्तमान में जिला मुख्यालय ककोर से संबद्ध हैं कस्बा उमरैन के सुतियानी रोड पर उनकी दुकानें हैं गुरुवार सुबह साबिर का बड़ा बेटा मोहम्मद आमिर (25) टिन शेड डलवा रहा था टिन शेड डाल रहे कारीगर को लोहे का पाइप देने के दौरान पास से गुजरी 11 हजार वोल्ट की लाइन में पाइप छू गया इसकी चपेट में आकर मोहम्मद आमिर बुरी तरह झुलस कर जमीन पर गिर गया परिजन तुरंत सैफई ले गए वहां डॉक्टरों ने आमिर को मृत घोषित कर दिया परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव उमरैन और वहां से पैतृक गांव ताखा ले गए आमिर की मौत होने पर परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने