*प्रेसनोट*

*निःशुल्क शिक्षा के लिए बाल संस्कार केंद्र का हुआ शुभारंभ*

दि आयुष्मान फाउंडेशन सामाजिक संस्था जो कि छोटे बच्चों की निःशुल्क शिक्षा व उनके मानसिक विकास के लिये गांव-गांव केंद्र खोल कर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु कार्य कर रही हैं | संस्था ने इसी ओर एक कदम औऱ बढ़ाते हुए खिरौनी सुचित्तागंज नगरपंचायत सोहावल अयोध्या के खिरौनी गांव में खिरौनी बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया | इस मौके पर अधिवक्ता दीपक सिंह ने संस्था की सराहना करते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया | संस्था के उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस केंद्र पर बच्चों की संख्या को 100 तक पहुँचाने का हैं | वही खिरौनी गांव निवासी आकाश दुबे ने कहा कि संस्था अपने नेक काम की बदौलत ऐसे ओर केंद्र खोलें इसके लिए मेरी शुभकामनाएं हैं | इस मौके पर महेश सिंह उर्फ नसेडे सिंह ने मां सरस्वती के चरणों पर पुष्प अर्पित कर केंद्र का शुभारंभ किया | बच्चों को गोलू मोदनवाल व अमन दुबे ने कापी, पेंसिल, रबर व कटर वितरण का शुभारंभ किया | इस मौके पर अध्यक्ष समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, सुरेंद्र कोरी, शुभम पटेल, मनीष वर्मा, अरविंद रावत, अंकुर प्रजापति व ग्रामवासी मौजूद रहे |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने