जौनपुर। वाई-फाई की सुविधा से लैस हुआ टीडी कॉलेज, नैक से बेहतर ग्रेडिंग के लिए कॉलेज तैयार
 

जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने कहा है कि महाविद्यालय में पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाने के लिए और छात्रों की सुविधा के लिए वाईफाई की सुविधा से लैस कर दिया गया है। वाईफाई का नेटवर्क एग्रीकल्चर, आर्ट साइंस और लाइब्रेरी में उपलब्ध रहेगा जहां बच्चे अपनी सुविधा के अनुसार वाईफाई का इस्तेमाल निशुल्क कर सकेंगें। वह मंगलवार को कॉलेज के बलरामपुर हाल हैं आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हाल के दिनों में कॉलेज में शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने के लिए शुरू किए गए नवाचार और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। प्रोफ़ेसर सिंह ने कहा कि कॉलेज में पुस्तकालय को पूरी तरह डिजिटल बना दिया गया है। जिससे छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस कॉलेज में इस सत्र से नए कोर्स  ट्रिपल सी और ओ लेवल कंप्यूटर  का शुभारंभ हुआ है कोई भी छात्र अपनी सुविधा के अनुसार यह कोर्स कर सकेगा। छात्रों की सुविधा के लिए इसे सुबह 7 से 10 और शाम 5 बजे से  संचालित किया जाएगा ताकि छात्रों का दूसरे विषय की कक्षाएं प्रभावित न हो सके। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर छात्रों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी।  उन्होंने कहा कि पहले कॉलेज बंद होने के बाद परिसर में अराजकता का माहौल होता था। इसकी शिकायत मिलने पर यहां अब गार्ड की तैनाती कर दी गई है जिसे अब कालेज परिसर में बेहतर और सुरक्षित माहौल है। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए स्टेडियम में जरूरी खेल की सामग्री और बेहतर लाइट के इंतजाम कर दिए गए हैं और यहां खिलाड़ियों से उन्होंने व्यक्तिगत रूप से भी कहा है कि उन्हें अगर कोई और भी जरूरत महसूस हो तो उसकी डिमांड उनसे कर सकते हैं। जिसे पूरा करने के लिए वह भरसक प्रयास करेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने