*पहाड़ी नाले में आई बाढ़, कई गांव में घुसा पानी*

महाराजगंज तराई (बलरामपुर)। खरझार पहाड़ी नाले में आई बाढ़ से कई गांव में पानी घुस गया है। साहेबनगर डिप पर दो फीट तक पानी भरने के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है। लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं।

पहाड़ी व तराई क्षेत्र में बुधवार को हुई बारिश से खरझार पहाड़ी नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी बांध से होकर रामगढ़ मैटहवा व शांतिनगर गांव तक पहुंच गया। महाराजगंज-ललिया मार्ग पर साहेब नगर डिप पर दो फीट तक पानी बह रहा है। इससे राहगीरों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण अब्दुल सलाम, डॉ. अवधेश कुमार, हरिराम, पवन कुमार, जीवनलाल, कुन्ने आदि ने बताया पहाड़ी खरझार नाले की बाढ़ का पानी गांव में भरने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
रामगढ़ मैटहवा, शांतिनगर, हरिहरनगर, अमरहवा, विजयडीह, जगरामपुरवा व सहबीनिया में भी बाढ़ का पानी आने लगा है। एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में लेखपाल को भेजकर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। 
हिंदी संवाद
न्यूज़ बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने