*अवैध तमंचा का निर्माण करते हुए 07 अदद तमंचा बारह बोर , 03 अदद अर्ध्दनिर्मित तमंचा बैरल बारह बोर, व 09 अदद कारतूस बारह बोर व तमंचा बनाने के विभिन्त उपकरण बरामद एवं दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार* 
*आज दिनांक 25.07.2022 को मु0अ0सं0-34 धारा 3/5/25 आईपीसी आर्म्स एक्ट थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर से संबंधित दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।*
*घटनास्थल*- गुमड़ी घाट जंगल में

*घटना का संक्षिप्त विवरण*-*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश कुमार सक्सेना* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदयराज सिंह* के पर्यवेक्षण में दिनांक 25.07.2022 को अभियुक्तगण 1.इमरान पुत्र लियाकत अली शाह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम भैरामपुर थाना गैण्डास जनपद बलरामपुर तथा 
2.शलीम पुत्र अफजल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम बन्जरीया थाना रेहरा जनपद बलरामपुर को सात अदद तमंचा बारह बोर ,तीन अदद अर्ध्दनिर्मित तमंचा बैरल बारह बोर,व सात अदद कारतूस बारह बोर जिन्दा व दो अदद कारतूस बारह बोर मिस व तमंचा बनाने के विभिन्न उपकरण व एक अदद भठ्ठी मय कोयला के साथ गिरफ्तार किया गया, पकड़े गये अभियुक्तो के विरूध्द नियामानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया।

*अभियुक्त का विवरण* 
1.इमरान पुत्र लियाकत अली शाह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम भैरामपुर थाना गैण्डास जनपद बलरामपुर 
2.शलीम पुत्र अफजल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम बन्जरीया थाना रेहरा जनपद बलरामपुर 

*बरामदगी*
07 अदद तमंचा बारह बोर ,03 अदद अर्ध्दनिर्मित तमंचा बैरल 12 बोर,व 07 अदद कारतूस 12 बोर जिन्दा व 02 अदद कारतूस 12 बोर मिस व तमंचा बनाने के विभिन्त उपकरण व 01 अदद भठ्ठी मय कोयला 


*गिरफ्तार कर्ता टीम* 
1. थानाध्यक्ष उ0नि0 विपुल कुमार पाण्डेय
2. चौकी प्रभारी उ0नि0 बृजभूषण यादव
3. हे0का0 जगदीश यादव
4. का0 संजय पाण्डेय
5. का0 अमित दूबे
6. रि0का0 समशुद्दीन खाँ 

*अभियुक्त इमरान का अपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0-68/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर
2. मु0अ0सं0 370/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना उतरौला जनपद बलरामपुर 
3. मु0अ0सं0-34 धारा 3/5/25 आईपीसी आर्म्स एक्ट थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर


हिन्दीसंवाद न्यूज
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने