गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस का सत्याग्रह केंद्र सरकार की निंदा




ब्यूरो पन्ना/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर जिले भर में कांग्रेसियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सेन के नेतृत्व में स्थानीय गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस जनों ने  मौन सत्याग्रह कर केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे इस कृत्य की निंदा की प्रातः 11 बजे से शुरू किए गए सत्याग्रह की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ की गई सत्याग्रह समाप्त होने के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सेन ने कहा कि जिस गांधी परिवार ने इस देश को आजाद कराने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हो ऐसे परिवार के सदस्यों को ईडी के समक्ष बुलाकर दबाव बनाना बहुत ही निंदनीय है श्री सेन ने कहा कि देश के करोड़ों कार्यकर्ता सोनिया जी के साथ हैं और हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो किसी के दबाव में नहीं आ सकते। शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सत्य की जीत होगी और भाजपा का चेहरा बेनकाब होगा इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे शिवजीत सिंह भैया राजा, रेहान मोहम्मद जितेंद्र सिंह जाटव  प्रमोद श्रीवास्तव मनोज केसरवानी जीवनलाल सिद्धार्थ सौरभ खरें अरविंद सोनी चंदन रावत अक्षय तिवारी रवि तिवारी अभिषेक चौरसिया रसीद सौदागर सरदार सिंह यादव चंदन सिंह राहत अली अनुज श्रीवास आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने