भगवान सहस्त्रबाहु के अपमान के विरोध में उतरा कलचुरी समाज



पन्ना -भगवान सहस्त्रबाहु जो कि कलचुरी समाज कलार समाज के आराध्य देव हैं, तथा इतिहास में जिन्हें भगवान विष्णु का अवतार कहा गया है जिनके नाम से शासकीय कैलेंडर में भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती पर ऐच्छिक अवकाश भी सरकार ने घोषित किया है ऐसे भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ 24 जुलाई 2022 भोपाल के समाचार पत्र और एक स्थानीय मैगजीन में गीतकार व कवि मनोज मुंतशिर ने भगवान सहस्त्रबाहु के विरुद्ध  अनर्गल टिप्पणी और अभद्र शब्दों का उपयोग किया है जिससे भगवान सहस्त्रबाहु को मानने वाले समाज को गहरा आघात पहुंचा है ,

 इसी परिपेक्ष में आज जिले के समस्त कलचुरी समाज के लोग मनोज मुंतशिर के लेख से आहत होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मनोज मुंतशिर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा ,

जिसमें कहा गया है कि हम सब समाज वालों की धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचाने का कार्य  लेखक ने किया है अतः इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। कल्चुरी समाज के समस्त लोगों ने सामूहिक रूप से मांग की है लेखक मनोज मुंतशिर और जिन समाचार पत्रों में भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ लेख छपा है उनको समाज के लोगों से माफी मांगनी चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है संपूर्ण देश के कल्चुरी समाज के लोग एक होकर जन आंदोलन करेंगे

ज्ञापन देने वालों में श्री महादेव शिवहरे श्री सुरेश शिवहरे श्री दिलीप शिवहरेश्री दुर्गेश शिवहरे श्री मनोज ओमरे श्री सौरभ ऑमरे श्री नरेश शिवहरे श्री सुनील शिवहरे  बारेलाल जी श्री अंकुर शिवहरे श्री विपिन शिवहरे श्री मोतीलाल राय संगीता जैस्वाल नेहा शिवहरे और भी काफी संख्या में कलचुरी समाज के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने