रेलवे कॉलोनी में रविवार सुबह निर्माणाधीन तालाब में डूबने से शांतनु सिंह (13) उर्फ शानू की मौत हो गई। वह सेंट जॉन्स बरेका में कक्षा 8वीं का छात्र था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। कॉलोनी में मातम पसर गया है। कंचनपुर स्थित कर्दमेश्वर नगर कॉलोनी निवासी सुरेश सिंह की गुमटी मार्केट बरेका में बेकरी की दुकान है। रविवार सुबह सुरेश सिंह का पुत्र शानू अपने दोस्तों के साथ रेलवे कॉलोनी के पास क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान गेंद निर्माणाधीन तालाब में चला गया। गेंद को निकालने के लिए शानू तालाब में उतरा। पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। शानू को डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने आननफानन किशोर को बाहर निकाला और बरेका सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पिता सुरेश और मां रानी का रो-रोकर बुरा हाल है।
तालाब से गेंद निकालने गए 8वीं के छात्र की डूबने से मौत : वाराणसी कंचनपुर
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know