संवाददाता रणजीत जीनगर

वाटेरा:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाटेरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत खेल मैदान में एवं विद्यालय परिसर में 50 पौधो लगाए गए जिसमें नीम एवं पीपल के पौधे स्काउटर रमेश लाल दहिया , शारीरिक शिक्षक लोकेश चारण की देखरेख में सभी पौधों को लगवाया गया विद्यालय के समस्त स्टाफ के द्वारा भी एक एक पौधे का पौधरोपण करवाया गया विद्यालय के स्काउट छात्रों द्वारा सभी पौधों को लगवाया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सत्र 21- 22 में 132 नीम के पेड़ खीमावत ट्रस्ट द्वारा प्राप्त कर स्काउट रमेश लाल दहिया द्वारा लाकर लगवाए गए थे जो आज 10 फीट तक के हो गए हैं आज दिनांक 29 जुलाई 2023 मैं खेल मैदान के परिसर एवं विद्यालय परिसर में पौधों को लगाया गया जिसमें लक्ष्मण लाल मीणा ,राजेंद्र सिंह ,अमर सिंह मीणा, रमेश लाल दहिया, गोपाल राम मीणा, गणेश राणा, हरिशंकर ,रोहित, कैलाश चंद्र ,सुखराम गर्ग एवं सभी स्काउट के छात्रों द्वारा पौधों को लगाया गया स्काउट्स  एवं सभी स्टाफ ने पौधों की देखरेख का जिम्मा लिया एवं उसे बड़ा करने का संकल्प लिया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम पौधों को स शुल्क प्राप्त कर लाया गया वृक्षारोपण प्रभारी रमेश लाल की तैयारी की योजना अनुसार सभी पौधों को लगवाया गया एवं स्काउट के छात्रों द्वारा पानी पिलाया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने