मछलीशहर। अधिवक्ताओं को हर महीने मिलेगी ₹5000 पेंशन - अनुराग पाण्डेय

अधिवक्ता कल्याण निधि की धनराशि बढ़ाकर पांच लाख की गई

मछलीशहर,जौनपुर। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य अनुराग पांडे ने कहा कि प्रदेश के अधिवक्ताओं को अब हर महीने ₹5000 पेंशन दी जाएगी। साथ ही अधिवक्ता कल्याण निधि की धनराशि की सीमा बढ़ाकर ₹ पांच लाख कर दी गई है। श्री पांडे स्थानीय अधिवक्ता संघ के सभागार में उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। श्री पांडे ने बताया कि 70 साल से ऊपर के सभी अधिवक्ताओं को अब ₹5000 महीने की पेंशन प्रदान की जाएगी। बताया कि अधिवक्ता कल्याण निधि की धनराशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर ₹500000 कर दी गई है कहा कि जनपद के 86 जूनियर अधिवक्ताओं को 5000 रुपए महीना स्टाइपेंड 3 सालों तक के लिए दिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय बार के 4 अधिवक्ताओं को पंद्रह हजार -पंद्रह हजार की धनराशि का चेक प्रदान किया जोकि उनकी बीमारी से संबंधित था। बार काउंसिल सदस्य ने अधिवक्ताओं को बताया की पहले अधिवक्ताओं को अपनी हर जरूरत के लिए बार काउंसिल दौड़ना पड़ता था लेकिन उनका प्रयास है कि अब बार काउंसिल के प्रतिनिधि स्वयं चलकर अधिवक्ताओं के द्वार तक पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष भरत लाल यादव एडवोकेट और संचालन महामंत्री कमलेश कुमार एवं अवनींद्र दत्त दुबे ने किया। प्रमुख उपस्थित लोगों में पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद सिन्हा, केदारनाथ यादव, अशोक श्रीवास्तव, प्रेम बिहारी यादव, कुंवर भारत सिंह राजेंद्र प्रसाद सिंह संदीप गुप्ता विनोद दूबे आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने