औरैया // जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में DLRC की बैठक हुई जिसमें बैंकर्स के साथ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा मिहौली की प्रगति काफी खराब होने परियोजना निदेशक को शाखा प्रबंधक पर FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने शासन द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, फसली ऋण वितरण योजना, मत्स्य पालक योजना की समीक्षा की समीक्षा के दौरान सभी बैंकों के प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए कि जो भी आवेदन संबंधित विभाग से भेजे जाएं, समय से उनकी जांच कर आवेदक को लोन दिया जाए बेवजह आवेदकों को न दौड़ाया जाए यदि किसी बैंक के द्वारा किसी को अकारण परेशान किया जाता है ऐसे बैंक मैनेजरों के प्रति कठोर कार्रवाई की जाएगी बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा मिहौली की प्रगति काफी खराब होने पर व योजनाओं में बाधा उत्पन्न करने पर परियोजना निदेशक को आदेश दिया के शाखा के मैनेजर पर FIR दर्ज कराई जाए जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाओं की लंबित पत्रावलियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए अग्रणी जिला प्रबंधक देवेंद्र सिंह को 15 दिवस के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी रेखा एस. चौहान, CMO डॉ. अर्चना श्रीवास्तव व बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने