मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सभासदों ने चिलचिलाती धूप से बचाव के लिए चार फीट टीन लगवाने की मांग

 बोले आज़म राईन- अतिक्रमण हटवाने से पहले       एसडीएम व ईओ संग हो सभासदों की बैठक-

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में व्यापारियों के शोषण का उठा मुद्दा-

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर के बोर्ड की बैठक चेयरमैन शिव गोविंद साहू की अध्यक्षता में सभासदों ने अतिक्रमण हटाने  के नाम हो रहे व्यापारियों के परेशानियों को देखते हुए चर्चा हुई। जिसमें नगर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के नाम से व्यापारियों पर हो रहे शोषण को लेकर सभासदों व अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी जमकर कहासुनी हुई। जिसमें सभासद आज़म राईन ने अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के साथ हो रहे शोषण को लेकर ईओ मीनाक्षी चतुर्वेदी से मांग करते हुए कहा कि चिलचिलाती धूप व आगामी बारिश से व्यापारियों के बचाव को देखते हुए उप जिलाधिकारी मछली शहर ज्योति सिंह के साथ नगर पालिका में एक बैठक हो जिसमें व्यापारियों की परेशानियों को देखते हुए तीन - चार फीट टीन लगाने की मांग किया।
 इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू, अपर अभियंता जल शिवानंद वास्को, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला,सभासद दीपक मोदनवाल, सौरभ जायसवाल, सूर्य लाल जायसवाल, राजेंद्र, घनश्याम, आज़म राईन, दुर्गावती देवी, चंद्रिका देवी, चंदा देवी, दीपक जायसवाल ,गणेश गुप्ता व  संतोष मिश्रा सहित तमाम सभासद गण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने